आज रात 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के सेंट्रल हॉल में घंटा बजाकर जीएसटी की शुरु आत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए संसद भवन को सजाया-संवारा गया है। भवन को रोशन करने और जगमगाने के लिए तरह-तरह के एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। केंद्रीय कक्ष का कारपेट और साउंड सिस्टम बदल दिया गया है। ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष के हरे कारपेट और नए साउंड सिस्टम लगाए गए हैं। बता दें कि जीएसटी की शुरुआत करने का कार्यक्रम यहीं आयोजित करने के कारण सब कुछ फटाफट किया गया है। इस मेगा लॉन्च कार्यक्रम में देश के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से लेकर इंडस्ट्री के दिग्गज रतन टाटा तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 

GSTतो वहीं  कांग्रेस, द्रमुक, वाम दल व तृणमूल कांग्रेस ने इसके बहिष्कार का एलान किया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार इस सत्र में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के स्वतंत्रता के आधी रात को यानी 14 अगस्त 1947 को दिए गए ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ (नियति से किए गए वादे) भाषण के ऐतिहासिक महत्व को कम नहीं करना चाहती, इसलिए वह इस प्रकार के किसी कार्यक्रम में भाग लेने को इच्छुक नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने ऐतिहासिक सत्र में पार्टी सांसदों के भाग नहीं लेने की जानकारी दी।

बता दें कि कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से दुविधा में थी। अंतत: बैठक से दूर रहने का फैसला किया गया। पार्टी के कई नेताओं की राय थी कि जीएसटी मूल रूप से कांग्रेस की देन है, इसलिए उसे इसमें भाग लेना चाहिए, जबकि कुछ नेताओं की राय थी कि सरकार इसे जल्दबाजी में लागू कर रही है, छोटे व्यापारियों व कारोबारियों की परेशानियों का खयाल नहीं रखा गया है, इसलिए उसे सत्र का बहिष्कार करना चाहिए।

ऐसे में प्रमुख विपक्षी दलों की गैर मौजूदगी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका आगाज करेंगे। रात 12 बजे घंटा बजाकर इसे लागू किया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष से अपील की है कि वह बैठक का बहिष्कार न करे। जीएसटी 70 साल में सबसे बड़ा कर सुधार है।

रात 11.30 बजे से 12.5 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान दो शार्ट फिल्में भी दिखाई जाएगीं। इसके लिए केंद्रीय कक्ष में दो बड़ी-बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक एप भी जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में संसद के दोनों सदनों के सांसदों सहित करीब 1500 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है हालांकि  जीएसटी के विरोध में आज देश में जगह जगह बंद का एलान किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here