आईसीजे में भारत द्वारा “मुंह को खाने” के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है, गुरुवार, 22 जून को पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने फेसबुक पेज पर कुलभूषण जाधव के कबूलनामे का 9 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में जाधव भारतीय जासूस, निधिकरण और आतंकवाद जैसे संगीन आरोपो का इक़बाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उधर, भारत के इंडियन डिफेंस एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान द्वारा जारी कुलभूषण जाधव कबूलनामे के इस वीडियो को हास्यपद बताते हुए उसे खारिज कर कहा,’9 मिनट 50 सेकंड के वीडियो में 114 कट नजर आ रहे हैं। इस कबूलनामे के दौरान जाधव को काफी टॉर्चर किया गया है, परिणाम स्वरुप जाधव की बाईं आंख के ऊपर चोट का निशान देखा जा सकता है।‘
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने बयान जारी कर बताया है कि राजनीति, कूटनीति और सीमा पर लगातार मिल रही माकूल जवाब के चलते पाकिस्तान लगातार मनगढ़ंत आरोपों द्वारा अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन कर रहा है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान जाधव की सजा पर रोक लगाने वाले आईसीजे के आदेश का पालन करेगा और दुष्प्रचार के जरिए आईसीजे की कार्यवाही को पूर्वाग्रह से प्रभावित करने की कोशिश से बचेगा।’