COVID-19 Updates: देश में कोरोना वायरस के 1,61,386 नए मामले सामने आए है, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार 1 फरवरी को कोरोना से 2,81,109 लोगों की रिकवरी हुई।
COVID-19 से एक दिन में 1000 से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम
देश में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं कोरोना से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार 1 फरवरी को 1,733 लोगों की मौत हुई। जबकि सोमवार को 1,192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था।
स्वास्थ्य विभाग के डेली हेल्थ बुलेटिन में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देखा जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में आ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 683 नए मामले सामने आए। जिसके बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 18 लाख 32 हजार 951 हो गई है।
बात अगर महाराष्ट्र की करें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना से 94 मरीजों ने जान गंवाई है। वहीं मंगलवार को संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में संक्रमण की दर एक दिन पहले 28.73 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 31.10 प्रतिशत हो गई है।
ये भी पढ़ें: