Budget 2022: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 को पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने Ken Betwa Linking Project को लेकर वित्त वर्ष 2022-23 में 1,400 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है। इस परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि 44,605 करोड़ रुपये की लागत वाले केन बेतवा लिंकिंग परियोजना के कार्यान्वयन से 9.0 लाख हेक्टेयर खेत में सिंचाई लाभ, 62 लाख लोगों को पेयजल की सुविधा, 103 मेगावाट पनबिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। वित्त वर्ष 2022-23 में इस परियोजना के लिए 1,400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Ken-Betwa Link Project क्या है
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन और बेतवा नदियों को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट Ken-Betwa Link Project को मंजूरी दी थी। इस प्रोजेक्ट में 44,605 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस परियोजना का 90% खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके तहत 176 किलोमीटर की लिंक कैनाल का निर्माण किया जाएगा, जिससे दोनों नदियों को जोड़ा जा सके। प्रोजेक्ट के अस्तित्व में आने के बाद 12 जिलों को पानी मिलेगा। इसके साथ ही करीब 10 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी।
Budget 2022: 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी
बजट के दौरान अगामी वर्षों में रेलवे के क्षेत्र में होने वाले कार्यों को लेकर वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता के साथ 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी और अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। साथ ही मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए अभिनव तरीकों का कार्यान्वयन किया जाएगा।
बता दें कि यह बजट Paperless है। बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य मंत्रियों की बैठक संसद भवन में हुई थी।

Nirmala Sitharaman करीब 10 बजे संसद पहुंची थीं

मंगलवार को बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman करीब 10 बजे संसद पहुंची थीं। केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। बता दें कि 5 राज्यों में चुनाव के बीच आज संसद में बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में अपना चौथा बजट पेश किया।
संबंधित खबरें:
- Budget 2022: Finance Ministry पहुंची वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, बजट से देश को बड़ी उम्मीद
- Union Budget 2022: मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगी FM Nirmala Sitaraman
- Budget 2022: संसद पहुंची वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, 11 बजे पेश करेंगी बजट
- Budget 2022 से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
- Budget 2022-23 को लेकर 31 जनवरी को होगी सर्वदलीय बैठक, Video Conferencing के माध्यम से होगी बैठक