Jharkhand Update: झारखंड के स्कूलों को लेकर 31 जनवरी को फैसला लिया जाना था। CM Hemant Soren ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार (Disaster Management Authority) के साथ की गई बैठक में 1 फरवरी, 2022 से स्कूल समेत कई अन्य चीजों में छूट देने का फैसला लिया है। राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल खोले जायेंगे लेकिन वहीं, रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को अभी बंद रखा जाएगा। साथ ही, जिम, कोचिंग सेंटर और स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति भी दे दी गई है, जबकि बाकी की दुकानें रात 8 बजे तक ही खोले जा सकेंगे।

Jharkhand Update: 17 जिलों में कल से खुलेंगे स्कूल
Jharkhand Update: साेमवार यानी 31 जनवरी, 2022 को CM Hemant Soren की अध्यक्षता में DMA की बैठक में स्कूल समेत कई चीजों के संबंधी निर्णय लिया गया है। राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूलोंं को 1 फरवरी से खोल दिया गया है। इन जिलों में Dhanbaad, Dumka, Garhwa, Giridih, Godda, Gumla, Hazaribagh, Jamtara, Khunti, Kodarma, Latehaar, Lohardaga, Pakud, Palaamu, Ramgarh, Saahibganj और West Singhbhum में सभी स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए खोल दिया गया है।

रांची समेत इन जिलों के 8वीं के बच्चे अब भी नहीं जाएंगे स्कूल
Jharkhand Update: कोरोना को ध्यान में रखते हुए रांची समेत 7 जिलों के बच्चे अब भी ऑनलाइन कक्षाएं ही करेंगे। इसमें तहत रांची के साथ East Singhbhum, Chatra, Bokaro, Devghar, Saraikela और Simdega में 9वीं से ऊपर के कक्षाएं खोली जाएंगी।

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में आया फैसला
- 1 फरवरी, 2022 से राज्य के 17 जिलों में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जायेंगे।
- रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 9वीं से ऊपर की ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी।
- सभी उच्च शिक्षण संस्थान जैसे College, University, ITI खोलने की अनुमति दी गयी है।
- जिम, स्टेडियम, कोचिंग संस्थानों, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल खुल जायेंगे।
- सरकारी कार्यालयों में 100% लोगों को आने की अनुमति रहेगी।
- सभी दुकान (Restaurant, Bar, Medical Shop, Petrol Pump के अलावा) 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।
- सभी पार्क और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।
- Restaurant, Bar और Shopping Mall 50% की क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
- मेले, जुलूस और प्रदर्शनी प्रतिबंधित रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
Jharkhand School Reopen: झारखंड में जल्द खुलेंगे स्कूल, 31 जनवरी को लिया जाएगा फैसला
Budget 2022: शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र के लिए गए कई बड़े फैसले