हज कमेटी ने (Haj Committee) ने इस वर्ष हाजियों के लिए एक बड़ा ऐलान Anouncement किया है। कमेटी के सीईओ कमेटी याक़ूब शेखावत के अनुसार आगामी 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन की मोहलत बढ़ा दी गई है। अब रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी की बजाय 15 फरवरी तक कर दी गई है।
Haj Committee : हज के लिए आवेदनों का सिलसिला जारी
हज वर्ष 2022 के लिए आवेदनों का सिलसिला जारी है। केंद्रीय हज कमेटी (Central Haj Committee) ने हज यात्रा 2022 के लिए जारी गाइडलाइन Guidelines के पैरा 4 में आंशिक संशोधन किया है। इसके तहत अब 65 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों को भी हज आवेदन (Application) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
हज पॉलिसी 2018-2022 के तहत 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के आवेदकों को रिजर्व कैटेगरी में पंजीकरण किया जाएगा । इसके तहत पहली बार हज पर जाने वाले 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के आवेदकों को ही रिजर्व कैटेगरी में रखा जाएगा। राज्य को आवंटित कोटा से अधिक रिजर्व कटेगरी के आवेदन पत्र प्राप्त होने पर रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों में से कोटे के आधार पर ( लॉटरी ) द्वारा हज यात्रियों का चयन किया जाएगा ।
हज 2022 में जेब अधिक करनी होगी ढीली
Haj Committee : लगातार बढ़ती महंगाई का असर अब हज यात्रा Haj पर भी पड़ा है। साल 2022 में हज के लिए ये जाने वाले हाजियों को पिछले सालों में मुकाबले अब हज में जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती हैा लगातार तीन साल से सफर-ए- हज का खर्च बढ़ रहा है। साल 2019 में हज यात्रा 2.36 लाख और 3.22 लाख रुपये में होती थी। वहीं, साल 2020 में अजीजिया ग्रुप का पैकेज 2.50 लाख और ग्रीन ग्रुप का 3.50 लाख रुपये था। हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) ने इस बार और खर्च बढ़ा दिया है । अब एक पैकेज 3.30 लाख रुपये और दूसरा 4.07 लाख रुपये का है।
यह भी पढ़ें