Arunachal Pradesh के एक 17 वर्षीय लड़के का पता लगाने के लिए भारतीय सेना द्वारा चीन से मदद मांगने के कुछ दिनों बाद, तेजपुर के एक रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने जानकारी दी है कि चीनी सेना ने भारतीय सेना को बताया है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुआ एक लड़का उन्हें मिला है। पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल Harshvardhan Pandey ने बताया कि चीनी सेना ने हमें सूचित किया है कि अरुणाचल प्रदेश का एक लापता लड़का मिल गया है और उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले, युवा लड़के का पता लगाने के लिए भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से सहायता मांगी थी। इस लड़के के बारे में यह दावा किया जा रहा था कि उसे चीन की सेना ने पकड़ लिया है।
Arunachal Pradesh के Upper Siang जिले से लड़का हुआ था लपता
गुरुवार को PRO ने ट्वीट किया था कि अरुणाचल प्रदेश के Zido के एक 17 साल के युवा लड़के Miram Tarom को एलओसी के पास से कथित रूप से चाइना की आर्मी द्वारा पकड़ लिया गया है। वहीं 19 जनवरी को Arunachal East के सांसद Tapir Gao ने दावा किया था कि 17 वर्षीय युवक को भारत के अंदर से ही अगवा किया गया है और वो Arunachal Pradesh के Upper Siang जिले से लपता हुआ है।
हालांकि बाद में सांसद ने दावा किया था कि चीन की सेना ने उस युवक का अपहरण कर लिया है और उन्होंने उसको वहांं से पकड़ा है जहां से त्सांगपो नदी भारत में प्रवेश करती है। उन्होंने ट्वीट किया था, “चीनी सेना ने जिदो गांव के 17 साल के मिराम टैरोन का अपहरण कर लिया है। उन्होंने यह अपहरण कल 18 जनवरी 2022 को अपर सियांग जिले के लुंगटा जोर क्षेत्र से किया है।”
उन्होंंने Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh और Indian Army को Tag करके मदद मांगी थी। इस मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को अपने स्तर पर देख रही है और जरूरत पड़ने पर चर्चा करेगी।
यह भी पढ़ें: