UPPSC 2022 Nurse Staff : मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने स्टाफ नर्स भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवारों Latest Updates के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
UPPSC 2022 Nurse Staff Eligibility Criteria
Educational Qualification
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Stream में इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही, General Nursing And Midwifery में Diploma या Nurses And Midwives Council U.P Nursing Registration के साथ B Sc. Degree या Registration के साथ Psychotherapist में Diploma होना चाहिए।
Age Limit
इस पद के उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई, 2017 को न्युनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीाम में छूट दी जाएगी।
UPPSC 2022 Nurse Staff Application Fee
इस पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क जमा करना होगा। General और EWS श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। Physically Disabled और Ex-Servicemen को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
UPPSC 2022 Nurse Staff Vacancy Details
चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग में कुल 558 स्टाफ नर्स (पुरुष) पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। यूपी और चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा विभाग, यूपी जो परिस्थितियों / आवश्यकताओं के आधार पर बढ़ या घट सकता है।
ऐसे करें UPPSC 2022 Nurse Staff में आवेदन
- चरण-1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- चरण-2. अब होमपेज पर, “CLICK HERE TO APPLY FOR STAFF NURSE (MALE) EXAM-2017 RE-ADVERTISEMENT YEAR-2022, IN ADVT.NO. A-1/E-1/2022,U.P. MEDICAL AND HEALTH SERVICES DEPTT./MEDICAL EDUCATION AND TRANING DEPTT” लिंक पर क्लिक करें।
- चरण-3. इसके बाद स्टाफ नर्स परीक्षा के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- चरण-4. अब Registration करें और Application Form भरें।
- चरण-5. इसके बाद अपना आवेदन शुल्क जमा करें।
- चरण-6. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।
यह भी पढ़ें:
UPPSC Recruitment: 20 फरवरी तक करें अप्लाई, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया
UPPSC 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, यहां देखें सभी परीक्षाओं की तारीख