भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान ना जाने कितने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद की है। खास कर सोशल मीडिया द्वारा उनका आम लोगों से जुड़ना और एक ट्वीट या मैसेज मिलते ही पूरी सहायता करना उन्हें बाकी सभी विभागों और मंत्रियों से अलग पहचान दे चुका है। लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्वीटर पर उनके 8.1 मिलियन फालोवर्स है।
गुरूवार को एक शख्स ने सुषमा स्वराज से गुहार लगाई कि वह मंगल ग्रह पर फंस गए है उन्हे मदद की जरुरत है। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि अगर आप मंगल पर भी फंसे हुए है तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करने को तैयार है।
Even if you are stuck on the Mars, Indian Embassy there will help you. https://t.co/Smg1oXKZXD
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 8, 2017
दरअसल, करन सैनी नामक एक शख्स ने मजाकिए अंदाज में सुषमा स्वराज को टैग कर कहा,’सुषमा जी, मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं। मंगलयान के जरिए 987 दिन पहले खाना भेजा गया था। ये अब खत्म हो रहा है, मंगलयान-2 कब भेजा जाएगा?’
@SushmaSwaraj😎 I am stuck on mars, food sent via 🇮🇳Mangalyaan (987 days ago), is running out, when is 🇮🇳Mangalyaan-II being sent ? @isro
— karan Saini (@ksainiamd) June 8, 2017
हालांकि बाद में सैनी ने एक और ट्वीट कर कहा कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज और इसरो को टैग कर किया गया ट्वीट सिर्फ एक मजाक था। उनके दिल में विदेश मंत्री और इसरो के लिए पूर्ण सम्मान है।
My tweet for ISRO and Sushma Swaraj, was purely light humorous in nature, my & our respect for them & their endless service is sky-high. 🇮🇳
— karan Saini (@ksainiamd) June 8, 2017
गौरतलब है कि ट्विटर पर सक्रिय सुषमा इस माध्यम से कई लोगों की मदद कर चुकी है। बात पाकिस्तान में फंसी भारतीय नागरिक उज्मा की हो या पाकिस्तान के बीमार बच्चे को इलाज के लिए भारत आने में मदद पहुँचाने की। सुषमा इन सभी की मदद करती रही हैं। यही वजह है कि देश दुनिया में कहीं भी फंसे नागरिक सुषमा पर भरोसा जता मदद की उम्मीद में उन्हें ट्वीट करते हैं। हालांकि कभी-कभी कुछ लोग बस मजाक के लिए उलटे सीधे ट्वीट में उन्हें टैग भी करते हैं लेकिन सुषमा इसका जवाब देने में भी पीछे नहीं रहती हैं।