IND vs SA: India और South Africa के बीच आज से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
इधर, वनडे में कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली भी पहली बार बतौर खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। कोहली ने आखिरी बार बतौर प्लेयर वनडे 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कोहली के साथ वनडे टीम में वापसी करने वाले आर अश्विन भी 2017 के बाद इस फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे।
IND vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मालन, एडेन मार्करम, रैसी वान डेर डूसेन, तेंबा बाउमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।
संबंधित खबरें:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मुकाबले में Yuzvendra Chahal के पास इतिहास बनाने का है मौका
IND vs SA: KL Rahul ने बताया, उनके साथ कौन करेगा ओपनिंग, अश्विन 5 साल बाद करेंगे वनडे में वापसी