NVS Recruitment 2022: Non Teaching के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

0
631
NVS 2022 Recruitment
NVS 2022 Recruitment

NVS Recruitment 2022: Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) द्वारा 1200 से अधिक Non-Teaching पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इसमें Junior Secretriat Assistant, Mess Helper, Electrician Cum Plumber, Lab Attendant और अन्य पदों के कुल 1215 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से 10 फरवरी 2022 निर्धारित है। लेकिन अब तक NVS द्वारा आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। ऐसे में उम्मीदवार लगातार NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

2Q==

मार्च में हो सकती है NVS Recruitment 2022 की परीक्षा

NVS द्वारा 1200 से अधिक Non-Teaching पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी। इसमें पहले चरण में 9 से 11 March, 2022 के बीच Written Exam का आयोजन किया जा सकता है। Written Exam Computer Based Test Mode में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को दूसरे चरण में Skill Test के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम चरण में Interview/Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा और उम्मीदवार कों चुना जाएगा।

9k=

NVS Recruitment 2022 Vacancy Details

PostsVacancy
Assistant Commissioner5
Assistant Commissioner (Admin)5
Female Nurse Staff82
Assistant Section Officer10
Audit Assistant11
Junior Translation Officer4
Junior Engineer (Civil)1
Stenographer 22
Computer Operator4
Catering Assistant87
Junior Secretariat Assistant 8
Junior Secretariat Assistant (JNV Cader)622
Electrician Cum Plumber273
Lab Attendant142
Mess Helper629
MTS23

यह भी पढ़ें:

RLA Recruitment 2021: RamLal Anand में Non-Teaching पदों पर होगी भर्तियां, जानें डिटेल्स

REET Recruitment: 9 फरवरी तक करें रीट भर्ती के लिए आवेदन, जानें Process

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here