RLA Recruitment 2021: Delhi University (DU) ने Ram Lal Anand College के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Ram Lal Anand College में Senior Technical Officer, Junior Assistant, Laboratory Assistant, Administrative Officer समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट rlacollege.edu.in पर जाकर 24 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RLA Recruitment Eligibility Criteria
Educational Qualification
Administrative Officer: इस पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55% अंकों के साथ Masters’s Degree होना चाहिए।
Senior Technical Assistant(Computer): इसके लिए उम्मीदवार ने Computer Science/Computer Engineering/ Computer Technology/ Electronics And Communications में B.E/B.Tech. किया होना चाहिए।
RLA Recruitment Age Limit
Administrative Officer- 35 वर्ष
Senior Technical Assistant – 30 वर्ष
Senior Assistant, Assistant, Laboratory assistant- 30 वर्ष
Junior Assistant- 27 वर्ष
RLA Recruitment 2021 Application Fees
आवेदन करने लिए श्रेणियों के अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए General/OBC/EWS श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रूपये और Physically Disabled/Female उम्मीदवारों के लिए कोई आएदान शुल्क नहीं हैं। शुल्क का भुगतान Online Mode से किया जाएगा।
RLA Recruitment Vacancy
Posts | Vacancies |
Administrative Officer | 35 |
Senior Technical Assistant | 30 |
Senior Assistant | 30 |
Laboratory Assistant | 30 |
Junior Assistant | 27 |
Assistant | 30 |
Lab, Library Assistant And Laboratory Attendant | 30 |
RLA Recruitment में कैसे करें आवेदन?
चरण -1: Official Notification के अनुसार अपनी Eligibility चेक करें।
चरण-2: अब DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण-3: इसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करें।
चरण-4: अब मांगी गयी सभी जानकारियां भरें और अपने Documents को उसपर Upload करें।
चरण-5: इन सब के बाद श्रेणी के अनुसार अपना आवेदन शुल्क भरें।
चरण-6: अब अपना पूरा Application Form चेक करें और उसे Submit कर दें।
चरण-7: अंत में अपना Application Form डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकाल लें।
यह भी पढ़ें:
UPTET 2021 Admit Card 12 जनवरी को होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
REET Recruitment: 9 फरवरी तक करें रीट भर्ती के लिए आवेदन, जानें Process