भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया। महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 300 से ज्यादा रन बनाकर 13 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस रिकॉर्ड को बनाने में अहम योगदान दीप्ति शर्मा और पूनम राउत का रहा है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में खेली जा रही सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 249 रन से हराया है। बता दें कि इस सीरीज में भारत, आयरलैंड, जिम्बाबवे और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।
Take a bow Deepti Sharma! She’s just scored 188 v Ireland, the 2nd highest individual score ever in a Women’s ODI! https://t.co/NEzk3kibZ1 pic.twitter.com/NdqSLgjZ2f
— ICC (@ICC) May 15, 2017
दीप्ति शर्मा और पूनम राउत की जोड़ी मैच में 45.3 ओवर तक क्रीज खेलती रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने आयरलैंड की टीम को 300 रनों के पार जाने तक भी सफलता हाथ नहीं लगने दी। 320 के स्कोर पर 188 रन की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा पहले विकेट के रूप में जब आउट हुईं, तब तक यह जोड़ी महिला क्रिकेट में इतिहास रच चुकी थी।
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 358 रन बनाए। इसमें दीप्ति ने 160 बॉलों में 27 चौके और 2 छक्के लगाकर 188 रन बनाएं। वहीं, पूनम ने 116 बॉल पर 11 चौके लगाकर 109 रन की इनिंग खेली। इसके अलावा शिखा पांडे ने 27 और वेदा ने 8 रन बनाए। इससे पहले 2004 में भारतीय महिला टीम ने वेस्ट इंडीज महिला टीम के खिलाफ 298/2 रन बनाए थे। आयरलैंड की टीम 40 ओवर में 109 रन ही बना पाई।
.@BCCIWomen Her 320 run partnership with Poonam Raut is also the biggest ever in a Women’s ODI! Absolutely stunning! #IndvIre pic.twitter.com/bk8wosd0Y1
— ICC (@ICC) May 15, 2017