मारुति सुजुकी ने आज अपनी नई डिजायर कार लॉन्च कर दी है। स्विफ्ट डिजायर कार कंपनी की सबसे लोकप्रिय कारों में रही है। इस कार में कई नए बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसके नाम से स्विफ्ट हटा दिया है और अब इसे सिर्फ डिजायर के नाम से जाना जाएगा।
दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए से 9.41 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई डिजायर की बुकिंग आप 11000 रुपए देकर भी कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि अब तक 33000 गाड़ियां बुक की जा चुकी हैं। इस कार को 14 वेरिएंट में उपल्बध कराया गया है। इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी पेश किया गया है।
जानें नई डिजायर की कीमत-
पेट्रोल मैनुअल
Lxi – 5.45 लाख रुपए
Vxi – 6.29 लाख रुपए
Zxi – 7.05 लाख रुपए
Zxi+ – 7.94 लाख रुपए
पेट्रोल ऑटोमैटिक
Vxi – 6.76 लाख रुपए
Zxi – 7.52 लाख रुपए
Zxi+ – 8.41 लाख रुपए
डीजल मैनुअल
LDi – 6.45 लाख रुपए
VDi – 7.29 लाख रुपए
ZDi – 8.05 लाख रुपए
ZDi+ – 8.94 लाख रुपए
डीजल ऑटोमैटिक
VDi – 7.76 लाख रुपए
ZDi – 8.52 लाख रुपए
ZDi+ – 9.41 लाख रुपए
कंपनी का दावा है कि नई डिजायर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी। इसका डीजल वेरिंएट 28.4 किमी/ली. और पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/ली. माइलेज देगा।
इस मॉडल की लॉन्चिंग पर कंपनी के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा ‘नई डिजायर को खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। डिजायर पहले ही इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पॉपुलर ब्रांड है। अब हमने सेडान कस्टमर्स के लिए पूरी तरह से नई डिजायर डिजाइन की है। इसमें नए सेफ्टी फीचर्स भी हैं।’