बिहार के Muzaffarpurमें रविवार की सुबह नूडल्स फैक्टरी के बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ। हादसे में फैक्टरी के भीतर काम कर रहे 6 मजदूरों की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार धमाका इतना बड़ा था कि इसमें कई लोगों के गंभीर तौर पर घायल होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने कुल 6 लोोगं के मौत की पुष्टि कर दी है। इस मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह से घटना पर नजर बनाये हुए हैं औऱ मृतकों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
नूडल्स फैक्टरी में हुए इस भीषण धमाके के कारण पड़ोस के चूड़ा और आटा फैक्टरी को भी नुकसान पहुंचा है और उसमें काम करने वाले भी दो लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर Muzaffarpur के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
घटना Muzaffarpur शहर के बेला थाना के फेज-2 की है
जानकारी के मुताबिक यह हादसा Muzaffarpur शहर के बेला थाना अंतर्गत बेला फेज- 2 का है। जहां नूडल्स फैक्टरी में सुबह-सुबह तेज धमाके के साथ बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बॉयलर धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंच कर आग को बुझाने का काम कर रही हैं।

हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम रहे थे अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य कर रहा है। घटनास्थल के आसरपास मौजूद लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने से इतना भीषण धमाका हुआ कि आसपास के खिड़की और दरवाजे तक हिल गए।
Muzaffarpur शहर धमाके से दहला, लोगों को लगा भूकंप आया
लोगों ने बताया कि धमाके के कारण नूडल्स फैक्ट्री के आसपास की धरती तक हिल उठी। लोगों को लगा कि कहीं आसपास जबरदस्त भूकंप आया है। लेकिन लोग जैसे ही अपने घरों से बाहर निकले, सामने का खौफनाक मंजर देखकर हिल उठे।
हादसे के बाद Muzaffarpur की इस फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन बदहवास अपने लोगों की तलाश कर रहे हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को अंदर जाने से रोक रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Bihar News: Muzaffarpur में Eye कांड, मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले 65 लोगों में से 16 लोग हुए अंधे