Punjab Government: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आज एक बयान में कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी अगर अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र नहीं देते हैं तो उनको वेतन नहीं मिलेगा। सरकार का कहना है कि भले ही किसी का पूरी तरह से टीकाकरण हो गया हो या किसी ने सिर्फ एक खुराक ली हो लेकिन अगर उन्हें अपना वेतन चाहिए तो उन्हें पंजाब सरकार के जॉब पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
Punjab Government की IHRMS वेबसाइट पर अपलोड करना होगा सर्टिफिकेट

हालांकि, सरकारी आदेश में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि जिन कर्मचारियों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनके बारे में उनका क्या इरादा है? गौरतलब है कि लोगों को खुद को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने की पंजाब की सख्त नीति ऐसे समय में आई है जब कोरोना वायरस के Omicron वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गयी है।टीकाकरण प्रमाण पत्र को पंजाब सरकार ( Punjab Government ) की आईएचआरएमएस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

देश में अब तक Omnicron वैरिएंट के 210 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि नब्बे लोग ठीक हो गए हैं। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए हैं।
संबंधित खबरें…
Punjab में बेअदबी को लेकर क्यों मचा है हंगामा?