बीजेपी ने एमसीडी का चुनाव लड़ा तो सबसे पहला वादा साफ सफाई का था और जनता ने इस वादे पर यकीन करके बीजेपी को बहुमत के साथ तीनों नगर निगम में जीता भी दिलाई। अब बारी पार्टी की है, इसलिए बीजेपी ने नए पार्षदों के औपचारिक तौर पर कामकाज संभालने के पहले ही एक ऐसा प्लान बनाया है, जिससे दिल्ली चमक उठे और बीजेपी का वादा पूरा होता हुआ भी साफ तौर पर दिखे।

APN Grab 07/05/2017

सफाई के लिए बीजेपी का मेगा प्लान है कि एक साथ दिल्ली की सड़कों पर हजारों लोग झाडू लेकर उतरें और दिल्ली की सफाई करें। इससे एक तो संदेश जाएगा कि बीजेपी सफाई को लेकर गंभीर है और जीतने के बाद ये सफाई अभियान की एक शानदार शुरुआत भी होगी। इसके लिए बीजेपी को स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्ताव भी मिले हैं।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा के साथ पार्टी दिल्लीभर में एक मेगा सफाई अभियान चला रही है। जिसमें डेरा सच्चा सौदा के एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक दिल्ली की सड़कों पर उतरे और सड़कों के साथ नालियों को भी साफ कर रहे हैं। अभियान की शुरुआत इंडिया गेट से हुई। इसमें बीजेपी के कार्यकर्तों के साथ एमसीडी का पूरा अमला उनका साथ देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here