यूपी के महाराजगंज में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बेरहम बहू अपने ही ससुर की पिटाई करती नजर आ रही थी। नैतिकता और इंसानियत को तार तार करते हुए महिला, बुजुर्ग को मामूली सी कहासुनी पर डंडो से पीट रही थी। इसी मामले में एपीएन की खबर का बड़ा असर देखने को मिला और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
#news : APN की खबर का हुआ असर, बेरहम बहु को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ससुर की बेरहमी से पिटाई करते हुए हुआ था वीडियो वायरल@RajShriAPN pic.twitter.com/QojUGpfX5S
— APN NEWS (@apnnewsindia) April 25, 2017
गौरतलब है कि महिला हर रोज इसी तरीके से अपने ससुर पर अत्याचार करती थी और बेरहमी से पिटाई करती थी। इस बात से सिर्फ बुजुर्ग ही दुखी नहीं था बल्कि महिला के पड़ोसी पर परेशान हो चुके थे। कुछ दिनों तक मामला ऐसे ही चलता रहा, मगर एक दिन आवाज उठाते हुए एक पड़ोसी ने महिला की इस हरकत को कैमरा में कैद कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया।
इसी वीडियो को एपीएन ने प्रमुखता से अपने चैनल पर दिखाया, जिससे प्रशासन हरकत में आया और मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। जल्द ही महिला को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।