विवादास्पद स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui के शो ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ को Belgluru police ने परमिशन देने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि श्रीराम सेना और हिंदू जनजागृति समिति जैसे हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के उग्र विरोध के कारण बेंगलूरू पुलिस ऐसा कदम उठाया है।
इस मामले में हिंदू संगठनों का कहना है कि कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने एक कार्यक्रम में हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाई है, इसलिए बेंगलूरू शहर के हिदू नहीं चाहते हैं कि वो यहां इस तरह का कोई शो करें।
वहीं इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मुनव्वर फारूकी को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। वह आज किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगे।
मुनव्वर कार्यक्रम टलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुनव्वर ने लिखा, ‘इनकी नफरत का बहाना बन गया हूं, हंसा कर कितनों का सहारा बन गया हूं, टूटने पे इनकी ख्वाहिश होगी पूरी, सही कहते हैं, मैं सितारा बन गया हूं। मुझे लगता है कि ये अंत है, मेरा नाम है मुनव्वर फारुखी और आप सब बहुत अच्छी ऑडियंस थे, गुड बॉय।’ मुनव्वर ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया, मेरा हो गया, गुड बाय। अन्याय।’
मालूम हो कि अशोका नगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने शो कैंसिल करने के लिए आयोजकों को लिखे पत्र में कहा, ”ऐसा समझा जाता है कि मुनव्वर फारूकी एक विवादित शख्स हैं। कई राज्यों ने उनके हास्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। मध्य प्रदेश के इंदौर में तुकोजी पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है।”
इंस्पेक्टर ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि बेंगलूरू में कई संगठन उनके कार्यक्रम का कड़ा विरोध कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से शहर में अशांति पैदा हो सकती है, शांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक रखने के लिए उनके शो को रद्द कर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Munawar Faruqui का शो Bengaluru Police ने किया रद्द, Stand Up Comedian ने कहा- Good Bye