बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर है। क्वीन, तनू वेड्स मनू में भी उनका किरदार सबको खूब पंसद आया था। हर अभिनेता और अभिनेत्री अपना किरदार निभा कर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। दर्शकों की उम्मीद पर अब तक खरी उतरी कंगना रनौत इस बार भी अपनी आने वाली नई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में अलग रूप में नजर आएंगी।

यकीनन कंगना रनौत के फैन्स को उनका ये नया रूप बेहद पसंद आएगा। कंगना अपनी आने वाली नई फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। कंगना का रानी लक्ष्मीबाई लुक सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि कंगना की वायरल हो रही यह तस्वीर असली नहीं है, यह उनका कॉन्सेप्ट स्कैच है जिसमें दिखाया गया है कि कंगना मणिकर्णिका’ में किस रूप में दिखेंगी। इस तस्वीर में कंगना वाकई में झांसी की रानी जैसी नजर आ रही हैं। तस्वीर में कंगना ने सिर पर पगड़ी बांधी हुई है, और मराठी नथ पहन रखी है।

‘मणिकर्णिका’ कंगना के लिए उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और लोगों को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए कंगना घुड़सवारी भी सिख रही हैं। कंगना का घुड़सवारी का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। ‘मणिकर्णिका’ फिल्म की कहानी केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। केवी विजेंद्र ने एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के लिए भी स्क्रीन प्ले लिखा था। ‘मणिकर्णिका’ को निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी डायरेक्ट करेंगे। कंगना रनौत इस फिल्‍म के लिए जून के पहले हफ्ते से शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here