यूपी में बीजेपी की सरकार फूल एक्शन में काम करते हुए एक के बाद एक बड़े-बड़े फैसले लेती जा रही है। यूपी के सीएम योगी के साथ-साथ अन्य मंत्री, अधिकारी और प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी ने कहा कि यूपी में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए इतना पैसा भेजा गया है कि अगर उसका सही से इस्तेमाल होता तो यूपी के अल्पसंख्यकों की स्थिति काफी बेहतर होती।
राजधानी दिल्ली पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि सरकार ने यूपी के हर जिले में सद्भावना मंडल बनाने फैसला लिया है। जिनका इस्तेमाल सामाजिक कार्यों के साथ शैक्षिक और कौशल विकास के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी के सभी मदरसे में 6 महीने के भीतर अत्याधुनिक शौचालय बनवाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों से प्रस्ताव भी मांगा जा चुका है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनके मंत्रालय ट्रिपिल-टी फॉर्मूले पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ट्रिपल-टी के अंतरर्गत संस्थाओं में टीचर, छात्रों के लिए टिफिन और टॉयलेट की व्यवस्था शामिल है।
नकवी ने शनिवार सुबह मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद और मीडिया से बात की और इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। नकवी ने बताया कि यूपी में बीस रोजगार पूरक कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे, जिसमें ड्राइविंग स्कूल, हाउस किपिंग, भवन निर्माण जैसे प्रशिक्षण देकर युवाओं के हुनर का निखारा जाएगा। बताया कि सरकार ने बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप शुरू की है, जिसके तहत28 हजार छात्राओं को 38 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नई रोशनी कार्यक्रम के तहत 1.06 लाख महिलाओं को चिन्हित किया गया है।