दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए रविवार से विजय विकास यात्रा शुरू की। यात्रा में मनोज तिवारी भाजपा शासन में केंद्र सरकार एवं एमसीडी का काम दिल्लीवासियों के सामने रखेंगे। इसके अलावा दिल्ली की केजरीवील सरकार की खामियां भी उजागर करेंगे।
मनेज तिवारी की विकास यात्रा साउथ मोती बाग के शास्त्री मार्केट से शुरू हुई और आरकेपुरम, मालवीय नगर, कस्तूरबा नगर व ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क करने के बाद सांवल नगर में करीब रात 9 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
एमसीडी चुनाव के लिए जनसभा व रोड शो कमेटी के संयोजक रविंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली भाजपा की विजय विकास यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा विभिन्न स्टार प्रचारक भी शामिल होंगे।
जिनमें केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता और फिल्मी कलाकार शामिल हैं। वे दो रथों पर पूरी दिल्ली में जन संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ के मार्गदर्शन में दिल्ली भाजपा के 8 नेताओं की एक टीम रोड शो, जनसभाओं व नुक्कड़ नाटक के आयोजन की व्यवस्था देखेगी।