The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने शो में शहनाज (Shehnaaz Gill) के वायरल मीम ‘मैं इतनी सुंदर हूं’ को रीक्रिएट किया, फैंस उनके एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए। और उन्होंने मेकर्स और कपिल शर्मा से शहनाज गिल को शो में इनवाइट करने की गुजारिश की है। बिग बॉस 13 की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल की हाल ही में रिलीज हुई ‘होंसला रख’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाल मचा रही है। फिल्म ने 30.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
उनके फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं और उनके निजी जीवन में भारी दुख झेलने के बाद काम पर लौटने के उनके फैसले का सम्मान कर रहे हैं, जहां उन्होंने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को खो दिया। हाल ही में द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने शो में शहनाज के वायरल मीम ‘मैं इतनी सुंदर हूं’ को रीक्रिएट किया, फैंस उनके एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए। बता दें कि अर्चना ने कुछ कुछ होता है से अपने मिस ब्रागांज़ा को भी उजागर किया।
अर्चना ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप साझा की जिसमें रोशेल राव भी थीं। क्लिप की शुरुआत “इतनी सुंदर हूं मैं क्या करूं “। के साथ हुई वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वे अब निर्माताओं और होस्ट कपिल शारा से शहनाज़ को द कपिल शर्मा शो में लाने का आग्रह कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों ‘Sardar Udham’ को Oscar में नहीं मिली एंट्री? वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान
The Kapil Sharma Show में होगी नए किरदार की एंट्री, कपिल ने कहा- बहुत एक्साइटेड हूं