Amit Shah in Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज सोमवार को उनके दौरे का अंतिम दिन है। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया था। और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के साथ लद्दाख को अलग करते हुए दो केंद्र शासित प्रदेशृों की व्यवस्था लागू कर दी थी। धारा 370 के हटाए जाने के बाद पहली बार शाह कश्मीर पहुंचें हैं।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू में भारत की सीमा के अंतिम गाँव मकवाल में जाकर ग्रामवासियों का हाल जाना। देश के संसाधनों पर जितना हक राजधानी में रहने वाले एक नागरिक का है उतना ही सरहद के गाँव में रहने वाले नागरिक का भी है। मोदीजी के नेतृत्व में हम बॉर्डर तक हर सुविधा व विकास पहुँचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने सुरक्षा बलों के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की सुरक्षा करने वाले हमारे सुरक्षाबलों के कल्याण व उनके परिजनों की देखरेख के प्रति पूरी तरह समर्पित है। मैं सभी से कहना चाहता हूँ कि आप चिंतामुक्त होकर देश की रक्षा करें आपके परिवारों की चिंता मोदी सरकार करेगी।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि J&K के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना मोदी जी की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज पंचायत लेखा सहायकों, श्रेणी IV में नियुक्त होने वाले व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र, PM स्वनिधि व तेजस्वनी योजना के लाभार्थियों को अनुमोदन पत्र और OTFD हेतु 500 राइट सर्टिफिकेट्स प्रदान किए।
एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते गृहमंत्री अमित शाह