U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय युवा टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और टूर्नामेंट जीतने से अब बस दो कदम दूर है। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने टॉप पोजिशन हासिल की है और अब निगाहें सेमीफाइनल व फाइनल पर टिकी हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा वैभव सूर्यवंशी की हो रही है, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 171 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
आईपीएल 2025 में अपने आक्रामक अंदाज से पहचान बना चुके वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप में भी उसी लय को बरकरार रखे हुए हैं। चौके-छक्कों की बरसात करने वाले इस युवा बल्लेबाज को एक बार फिर बड़े मंच पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ग्रुप स्टेज में भारत का दबदबा
अंडर-19 एशिया कप का लीग चरण अब समाप्त हो चुका है। भारत ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
कब और कहां खेला जाएगा भारत का सेमीफाइनल
भारतीय अंडर-19 टीम 19 दिसंबर (शुक्रवार) को सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। यह मैच दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई के द सेवन स्टेडियम में होगा।
बता दें कि दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन और एक ही समय पर खेले जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार, सेमीइफाइनल के लिए टॉस सुबह 10 बजे और मैच की शुरूआत सुबह 10:30 बजे से होगी। नतीजे शाम 6-7 बजे तक आने के आसार हैं।
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव के पास हैं। दर्शक टीवी और मोबाइल (OTT)दोनों प्लेटफॉर्म पर मुकाबले का आनंद ले सकेंगे।
वैभव सूर्यवंशी पर होंगी सबकी निगाहें
पहले यूएई (UAE) के खिलाफ 171 रनों की तूफानी पारी और फिर मलेशिया के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतकीय (50 रन, 26 गेंदें) पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। अगर सेमीफाइनल में भी उनका बल्ला चलता है, तो भारत का फाइनल का रास्ता और आसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें:









