YEAR ENDER 2025: WhatsApp ने चैटिंग को बनाया और मजेदार, इस साल मिले ये धमाकेदार नए फीचर्स

0
0
WhatsApp ने चैटिंग को बनाया और मजेदार, इस साल मिले ये धमाकेदार नए फीचर्स
WhatsApp ने चैटिंग को बनाया और मजेदार, इस साल मिले ये धमाकेदार नए फीचर्स

Year Ender 2025: WhatsApp उपयोगकर्ताओं के लिए यह साल बेहद खास रहा। कंपनी ने 2025 में कई ऐसे फीचर्स जोड़े, जिन्होंने न सिर्फ प्राइवेसी और सुरक्षा को मजबूत किया, बल्कि मैसेजिंग अनुभव को भी और बेहतर बना दिया। आइए जानते हैं इस साल WhatsApp में आए वे बड़े अपडेट्स जो यूजर्स के लिए गेमचेंजर साबित हुए।

वॉइस और वीडियो मैसेज ड्रॉप करने की सुविधा

अगर आप किसी को व्हाट्सऐप पर वॉइस या वीडियो कॉल करते हैं और वह कॉल रिसीव नहीं करता, तो अब आप उसके लिए वॉइस नोट या वीडियो मैसेज छोड़ सकते हैं। कॉल मिस होने की स्थिति में स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग का विकल्प दिखाई देता है, जिससे तुरंत मैसेज भेजा जा सकता है।

पासकी वेरिफिकेशन फीचर

WhatsApp ने इस साल OTP आधारित वेरिफिकेशन के विकल्प को आसान बनाते हुए पासकी सपोर्ट पेश किया। अब उपयोगकर्ता फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। इससे सुरक्षा बढ़ी है और SMS–आधारित धोखाधड़ी जैसे SIM स्वैप फ्रॉड में भी कमी आएगी।

एआई आधारित मैसेज ट्रांसलेशन

अब WhatsApp में संदेशों का अनुवाद करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। AI फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी भाषा में आए मैसेज को ऐप के अंदर ही तुरंत ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, स्पैनिश, पुर्तगाली, रूसी और कई अन्य भाषाओं को सपोर्ट करती है।

Meta AI का उन्नत संस्करण

इस साल Meta AI को WhatsApp में और ज्यादा शक्तिशाली बनाया गया। इनकोग्निटो मोड जैसे फीचर्स जुड़े, जिससे यूजर निजी चैट कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र अब टेक्स्ट कमांड देकर AI से इमेज बनवा सकते हैं और सीधे उसे स्टेटस में भी लगा सकते हैं। कई कार्य एक साथ संभालने की क्षमता भी इसमें जोड़ी गई है।

iPhone के लिए मल्टी-अकाउंट सपोर्ट

WhatsApp ने 2025 में iPhone यूज़र्स के लिए मल्टी-अकाउंट सपोर्ट रोलआउट किया। यानी अब एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग अकाउंट से चैटिंग की जा सकती है। यह फीचर लंबे समय से iOS उपयोगकर्ताओं की मांग में था।

ऑडियो कॉल में भी स्क्रीन शेयरिंग

अब WhatsApp पर स्क्रीन शेयर करना और आसान हो गया है। इस साल ऐप ने ऑडियो कॉल के दौरान भी स्क्रीन शेयरिंग का विकल्प उपलब्ध करा दिया। इससे छोटे-छोटे मीटिंग, गाइडेंस और डेमो बिना Google Meet या Zoom के भी किए जा सकते हैं। यह अपडेट एंड्रॉयड और iPhone दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है।