बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था। 8 दिसंबर को होने वाले उनके जन्मदिन से ठीक 15 दिन पहले वह दुनिया को अलविदा कह गए। अब उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरा देओल परिवार दिवंगत स्टार की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी को एक विशेष तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है। परिवार ने फैंस को एक अनोखा तोहफा देने का फैसला किया है।
90वें जन्मदिन पर फैंस कर सकेंगे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनता की जयंती पर देओल परिवार खंडाला स्थित उनके फार्महाउस को आम प्रशंसकों के लिए खोलने जा रहा है। ताकि लोग अभिनेता को श्रद्धांजलि दे सकें और उनके योगदान को अपने तरीके से याद कर सकें। धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में हुआ था, जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही।
सनी–बॉबी फार्महाउस में करेंगे फैंस का स्वागत
रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि सनी और बॉबी देओल इस खास मौके पर खंडाला फार्महाउस पहुंचेंगे। परिवार के लोग वहां मौजूद रहेंगे और उन फैंस से मुलाकात करेंगे जो अभिनेता को स्मरण करना चाहते हैं। सूत्र के मुताबिक— “सनी और बॉबी अपने पिता की यादों और उनकी विरासत को सम्मान देने के लिए फार्महाउस जाने पर सहमत हुए। बातचीत के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि बहुत से फैंस धर्मेंद्र को आखिरी बार देखने या उनकी यादों के करीब आने का अवसर चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने फार्महाउस को फैंस के लिए खोलने का निर्णय लिया।”
सरल और सुगम तरीके से होगा आयोजन
देओल परिवार इस कार्यक्रम को बड़े आधिकारिक इवेंट का रूप नहीं देना चाहता। इसलिए पूरी कोशिश की जा रही है कि यह आयोजन सादगीपूर्ण और सभी के लिए सुगम हो। सूत्र ने आगे बताया कि ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है, क्योंकि फार्महाउस तक पहुंचना सभी के लिए आसान नहीं है। हालांकि यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने फैंस वहां पहुंचने की योजना बनाते हैं।
पहले भी हुए कई श्रद्धांजलि समारोह
- खंडाला वाला यह आयोजन धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार द्वारा किए जा रहे कई श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की कड़ी में एक और कदम है।
- मुंबई में उनका अंतिम संस्कार निजी रूप से सम्पन्न हुआ था, जहां रिश्तेदारों और फिल्म जगत के कई कलाकारों ने उन्हें विदाई दी।
- इसके बाद 27 नवंबर को ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम से एक प्रेयर मीट रखी गई जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे शामिल हुए। उसी दिन हेमा मालिनी ने भी अपने निवास पर अलग से एक श्रद्धांजलि सभा रखी थी।
- इसके बाद सनी, बॉबी और करण देओल हरिद्वार गए, जहां हर की पौड़ी पर गंगा में धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन किया गया।









