By: सर्वजीत सोनी | Edited By: उमेश चंद्र
नवी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के 22 पुलिस थानों और 11 अन्य शाखाओं को मंगलवार को आयोजित गुन्हे आढावा बैठक के अवसर पर पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे के हाथों ISO मानांकन प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मानांकन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का पालन करना, पुलिस की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और भरोसेमंद बनाना है। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से लेकर प्रत्येक थाने में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को प्रभावी तरीके से लागू कर जनसंतोष बढ़ाना भी इसका महत्वपूर्ण लक्ष्य है।
ISO सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाली शाखाओं में कार्यक्षमता बढ़ाने, त्रुटियों में कमी, नवाचार अपनाने और जनता के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग पर खास जोर दिया गया है।

कुल 31 इकाइयों को मिला ISO मानांकन
इनमें शामिल हैं—
– 22 पुलिस थाने, सायबर पुलिस स्टेशन,क्राइम ब्रांच (मुख्यालय) , स्पेशल ब्रांच व प्रशासन,DCP ट्रैफिक ऑफिस,मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग, पुरावा/मुद्देमाल प्रबंधन कक्ष (EMC) अलग-अलग परिमंडलों के प्रमुख पुलिस थाने जिन्हें सम्मान मिला —
वाशी परिमंडल
वाशी, APMC, रबाले, कोपरखैरणे, रबाले MIDC
पनवेल परिमंडल
खारघर, तळोजा, कळंबोली, खांदेश्वर, कामोठे, पनवेल सिटी, पनवेल तालुका
तुर्भे परिमंडल
तुर्भे MIDC, नेरूळ, NRI, CBD बेलापुर, सानपाड़ा
पोर्ट परिमंडल
उरण, न्हावाशेवा, मोरा सागरी, उलवे
अन्य विभाग
क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच, प्रशासन, DCP ट्रैफिक, साइबर सेल, पुलिस मुख्यालय, मोटर ट्रांसपोर्ट, EMC
पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने सभी अधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि यह पहल नवी मुंबई में पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता और जनता के विश्वास को और मजबूत करेगी।









