Bihar Election Phase 2 Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। आज यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मुकाबला होगा, जहां कुल 1302 उम्मीदवार मैदान की किस्मत का फैसला दांव पर है।
बताते चलें कि इस चरण में कुलमिलाकर 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता नई सरकार का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं।
Bihar Election Phase 2 Voting Live: रितेश पांडे बोले — जनता बदलाव चाहती है, शिक्षा और रोजगार पर मिलेगा समर्थन
जन सुराज नेता और खगड़िया से उम्मीदवार रितेश रंजन उर्फ रितेश पांडे ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार जाति या धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा, रोजगार और बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। रितेश पांडे ने कहा, “लोग अब बदलाव चाहते हैं, और मुझे विश्वास है कि जनता विकास के मुद्दों पर अपना फैसला सुनाएगी।”
Bihar Election Phase 2 Voting Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की मतदाताओं से अपील — अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है, इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें और बिहार के उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान दें।
Bihar Election Phase 2 Voting Live: पूर्णिया में पप्पू यादव ने डाला वोट, बोले— लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक करे मतदान
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आज मध्य विद्यालय पूर्णिया के बूथ संख्या 127 पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की ताकत जनता के हाथ में है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।”
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान करें और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अपनी भूमिका निभाएं।
Bihar Election Phase-2 Live: पूर्वी चंपारण में सुबह 9 बजे तक 14.11% मतदान दर्ज
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्वी चंपारण जिले में सुबह 9 बजे तक औसतन 14.11% मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का हाल इस प्रकार है —
कल्याणपुर: 14.20%
केसरिया: 14.07%
गोविन्दगंज: 13.03%
चिरैया: 13.24% (अनुमानित)
ढाका: 14.03%
नरकटिया: 14.99% (अनुमानित)
पिपरा: 15.87%
मधुबन: 13.85%
मोतिहारी: 14.46%
रक्सौल: 13.70%
सुगौली: 14.03%
हरसिद्धि: 13.36%
पूर्वी चंपारण के कई बूथों पर सुबह से ही मतदाता लाइन में नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं और प्रशासन लगातार निगरानी में जुटा है।
Bihar Election Phase 2 Voting Live: सुबह 9 बजे तक उपचुनावों में मतदान का हाल
विधानसभा उपचुनावों में सुबह 9 बजे तक विभिन्न राज्यों में इस प्रकार रहा मतदान प्रतिशत —
नगरोटा (जम्मू-कश्मीर): 15.11%
बडगाम (जम्मू-कश्मीर): 9.36%
घाटशिला (झारखंड): 17.33%
डंपा (मिजोरम): 18.38%
नुआपाड़ा (ओडिशा): 14.99%
तरनतारन (पंजाब): 10.32%
अंता (राजस्थान): 14.09%
जुबली हिल्स (तेलंगाना): 10.02%
Bihar Election Phase 2 Voting Live: प्रशांत किशोर बोले – दिल्ली ब्लास्ट से बिहार के लोगों…
जन सुराज के संस्थापक और पार्टी के सीएम उम्मीदवार प्रशांत किशोर ने दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इससे बिहार के मतदाताओं को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा, “यह बिहार का चुनाव है, और वोट बिहार के मुद्दों पर ही होना चाहिए। सुरक्षा को लेकर बिहार और देश के लोगों ने अपने प्रतिनिधियों को संसद में भेजा है — पक्ष और विपक्ष दोनों वहीं हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल पूरे देश का मामला है, इस पर सभी को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। सरकार इस पर उचित कार्रवाई जरूर करेगी।”
इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए। बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए। अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए। जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए।”
बता दें कि सोमवार की बीती शाम को करीब 6 बजकर 52 मिनट पर किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में आठ से नौ लोगों की मौत होने की खबर सामने आई। घटना की जांच अभी जारी है।
Bihar Election Phase 2 Voting Live: पूर्वी चंपारण से लेकर कैमूर जिलों पर मतदान शुरू
पूर्वी चंपारण से लेकर कैमूर तक 17 जिलों पर मतदान शुरू हो चुका है। सभी 45399 बूथों पर वोटिंग हो रही है।
Bihar Election Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण में किन जिलों में मतदान
दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण से लेकर पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने 45399 बूथों पर EVM भिजवाई हैं।









