उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
हादसा कैसे हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस (कालका-हावड़ा) स्टेशन से गुजर रही थी। इस दौरान कुछ यात्री, जो कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए श्रद्धालु थे, गलत दिशा में ट्रेन से उतरकर फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने के बजाय सीधे ट्रैक पार करने लगे। तभी दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए आए थे
जानकारी के मुताबिक, मृतक सभी श्रद्धालु यात्री थे जो चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस से चुनार पहुंचे थे। गंगा स्नान के उद्देश्य से वे जल्दी में ट्रेन से गलत दिशा में उतर गए और हादसे का शिकार हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर चार पर भीड़ अधिक थी, जिसके कारण लोग जल्दीबाजी में ट्रैक पार करने लगे और यह दुर्घटना हो गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी राहत कार्य में लगाया गया है। प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी का बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के उचित इलाज और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं, जबकि प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे प्लेटफॉर्म से उतरने के लिए हमेशा निर्धारित मार्ग और फुटओवर ब्रिज का ही इस्तेमाल करें।









