देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा आज — शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0
0
देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा आज
देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा आज

चुनाव आयोग आज पूरे देश के लिए वोटर लिस्ट के रिवीजन (SIR) की प्रथम चरण संबंधी तिथियों का एलान कर सकता है। आयोग की ओर से शाम सवा चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में पूरी जानकारी दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार पहले चरण में करीब 10 से 15 राज्यों में यह विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराया जाना प्रस्तावित है — इनमें वे राज्य भी शामिल हैं जहाँ 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उल्लेखनीय रूप से 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले राज्यों में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल का नाम सामने आया है।

चयन और तैयारी का तरीका — आयोग की टीम ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) से विस्तृत बैठकें करने के बाद SIR का फाइनल ढांचा तैयार किया है। हर राज्य के CEO से कहा गया है कि वे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पिछले SIR के दौरान अपडेट की गई मतदाता सूचियों को अपलोड करें ताकि देशभर की सूची एक समान प्रारूप में उपलब्ध हो।

पहले चरण के अंतर्गत शामिल होने वाले राज्यों के नाम (सूत्रों के अनुसार)

  • पश्चिम बंगाल
  • असम
  • तमिलनाडु
  • पुडुचेरी
  • केरल

SIR क्या है?

SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे मतदाता सूची को ठीक किया और अद्यतित किया जाता है। उदाहरण के तौर पर किसी मृतक व्यक्ति का नाम हटाना, हाल में 18 वर्ष पूरा करने वाले नए मतदाता का नाम जोड़ना, या ऐसे मतदाताओं के नाम हटाना जो उस क्षेत्र में नहीं रहे — ये सभी काम SIR के जरिए किए जाते हैं।

क्या हर मतदाता को दस्तावेज दिखाने होंगे?

यह बात साफ की जा रही है कि पूरे प्रोसेस में हर मतदाता को दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिनका नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें कोई कागजात दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं जिनके नाम किसी कारण से सूची से काटे गए हैं या जिनका नाम सूची में नहीं है, वे अपने दस्तावेज पेश कराके अपना नाम वहीँ जोड़वा सकते हैं। आयोग की आज शाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR के विवादित पहलुओं, समय-सारिणी और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।