महाराष्ट्र के सतारा जिले में लेडी डॉक्टर की आत्महत्या के मामले ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। डॉक्टर ने मौत से पहले अपने सुसाइड नोट में सीनियर पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों पर उत्पीड़न व यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में नामजद पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने अब सरेंडर कर दिया है। इसी घटना को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।
“एक होनहार बेटी की संस्थागत हत्या” — राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रविवार (26 अक्टूबर 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि सतारा में एक महिला डॉक्टर ने बलात्कार और निरंतर उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी, जो किसी भी संवेदनशील समाज के लिए गहरा झटका है। उन्होंने कहा कि जो युवती अपने हुनर और सेवा भाव से समाज का दर्द कम करना चाहती थी, वही भ्रष्ट व्यवस्था के भीतर मौजूद अपराधी मानसिकता का शिकार बन गई।
राहुल गांधी का आरोप — “इसको आत्महत्या कहना गलत, यह सिस्टम की विफलता है”
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि “जिस संस्था का कर्तव्य जनता की रक्षा करना था, वहीं तंत्र ने इस महिला का जीवन छीन लिया। रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी पुलिस अधिकारी द्वारा महीनों तक शोषण किया गया और कुछ प्रभावशाली नेता, जो BJP से जुड़े बताए जा रहे हैं, उन्होंने उस पर भ्रष्टाचार से जुड़ी डीलिंग को लेकर दबाव भी बनाया।”
उनके मुताबिक यह सिर्फ एक सुसाइड केस नहीं, बल्कि “संस्थागत हत्या” है।
“सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है” — कांग्रेस नेता
सरकार पर तीखा वार करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “जब सत्ता अपराधियों की सुरक्षा कवच बन जाए, तो पीड़ित को न्याय कौन देगा? यह घटना महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार की संवेदनहीनता को सामने लाती है। हम इस संघर्ष में पीड़िता के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं—भारत की हर बेटी को अब भय नहीं, न्याय चाहिए।”
मामला क्या है?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका बीते कई महीनों से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच चल रहे एक विवाद से जूझ रही थी। मेडिकल जांच को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ उसका टकराव हुआ था, जिसके चलते उस पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई। देर से सामने आए सुसाइड नोट में डॉक्टर ने सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने पर चार बार बलात्कार का आरोप लगाया है। इसके अलावा नोट में मकान मालिक के बेटे प्रशांत बनकर का भी उल्लेख है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।









