INDA vs AUS A: सिराज, प्रसिद्ध, मानव…सब पर भारी पड़ा 10वें नंबर पर खेलने आया ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम को पहुंचाया 400 पार

0
1

INDA vs AUS A UNOFFICIAL TEST DAY 2: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए ने मजबूत प्रदर्शन किया। पहले दिन भारत ए के गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी पकड़ दिखाई, लेकिन दूसरे दिन नौवें नंबर पर उतरे टॉड मर्फी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। उनकी साहसिक पारी ने भारतीय गेंदबाजों की मेहनत को काफी हद तक बेअसर कर दिया।

टॉड मर्फी का अचूक धैर्य

जब ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 300 के आसपास 8 विकेट पर सिमटता दिख रहा था, तब टॉड मर्फी मैदान पर आए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मर्फी ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने सिर्फ 89 गेंदों पर 76 रन ठोक डाले, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मर्फी की यह पारी भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गई। 98वें ओवर (97.2) में गर्नुर ब्रार की गेंद पर टॉड मर्फी विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे।

उनका साथ हेनरी थॉर्नटन ने दिया, जिन्होंने 32 रन बनाए और आखिरी विकेट की साझेदारी (91 रन) में कीमती योगदान दिया। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को थका दिया और टीम का स्कोर, जो पहले दिन 390/9 था, उसे 420/10 तक पहुंचा दिया।

भारत ए ने गेंदबाजी से बनाई लय – पहले दिन का हाल

भारत ए के कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी की शुरुआत संभाली और ऑस्ट्रेलिया ए के सलामी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। सिराज ने शानदार गेंद से सैम कॉनस्टास को चलता किया, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने कैंपबेल केलावे को पवेलियन भेजकर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। जबकि मानव सुथार टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे

कप्तान मैकस्वीनी और एडवर्ड्स की जिम्मेदारी भरी पारियां

ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने संयम भरी बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। उन्होंने मध्यक्रम को संभालते हुए टीम को स्थिरता दी। वहीं, जैक एडवर्ड्स ने 88 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की रणनीति को चुनौती दी।

मानव सुथार का शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन युवा स्पिनर मानव सुथार का रहा। उन्होंने बेहतरीन स्पिन और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान किया और कुल 5 विकेट चटकाए। उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिक नहीं पाए, लेकिन पारी के निचले क्रम ने भारतीय आक्रमण को मात दी।

भारत ए की ओर से गेंदबाजी

भारत ए की ओर से मानव सुथार ने 5 विकेट झटके, जबकि गुनूर ब्रार को 3 सफलताएं मिलीं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, पारी के निचले क्रम में मिली चुनौती के कारण भारत ए का दबदबा पूरी तरह कायम नहीं रह सका।

मैच की स्थिति

दूसरे दिन के पहले सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 420 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में इंडिया ए ने, खबर लिखे जाने तक, 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए और फिलहाल पिछड़ती हुई नजर आ रही है। सेशन का सितारा रहे टॉड मर्फी, जिन्होंने निचले क्रम में जुझारूपन दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति दिलाई। गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया हावी रहा, जहां हेनरी थॉर्नटन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।