पाकिस्तान को पीएम मोदी की सख्त चेतावनी – “नया भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरता”

0
1
पाकिस्तान को पीएम मोदी की सख्त चेतावनी
पाकिस्तान को पीएम मोदी की सख्त चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार ज़िले से पाकिस्तान को करारा संदेश दिया। अपने जन्मदिन के मौके पर देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी तरह की परमाणु धमकियों से भयभीत होने वाला नहीं है। मोदी ने दो टूक कहा – “ये नया भारत है, जो घर में घुसकर आतंक का सफाया करना जानता है।”

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने भारत की बेटियों का सुहाग उजाड़ा था। लेकिन भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी कार्रवाई कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा है कि भारतीय सैनिकों के आगे पाकिस्तानी आतंकियों की हालत कैसी दयनीय हो जाती है।

इतिहास और शौर्य का ज़िक्र

धार की जनसभा में पीएम मोदी ने महाराजा भोज और महर्षि दधीचि के पराक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका शौर्य और त्याग आज भी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। इसी संदर्भ में उन्होंने सरदार पटेल की हैदराबाद मुक्ति की ऐतिहासिक उपलब्धि को याद किया और कहा कि दशकों तक इस घटना को भुला दिया गया था, लेकिन उनकी सरकार ने इसे अमर कर दिया।

इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की नींव रखने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क से किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी। साथ ही युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।

मोदी ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में नारी शक्ति पर भी खास ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ धार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।