एशिया कप 2025 का आगाज़ भारतीय टीम बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक टी20 प्रारूप में केवल एक बार एक-दूसरे का सामना किया है। 2016 एशिया कप में खेले गए उस मुकाबले में भारत ने 59 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी।
भारत-यूएई आमने-सामने (Head-to-Head Stats)
टी20 इंटरनेशनल इतिहास में भारत और यूएई की भिड़ंत सिर्फ एक बार हुई है। उस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने दोनों मोर्चों पर दबदबा बनाकर आसान जीत अपने नाम की थी।
दुबई की पिच और हालात (Dubai Pitch Report)
दुबई की पिच पर हल्की घास मौजूद है, जिससे तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। भारत ने इसी साल फरवरी-मार्च में यहां आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में चार स्पिनर्स के साथ उतरकर प्रयोग किया था। 9 मार्च 2025 के बाद से यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है, ऐसे में गेंदबाज़ों को ताज़गी भरी परिस्थितियां मिल सकती हैं।
मौसम का हाल (Weather in Dubai)
दुबई में खिलाड़ियों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि मैच के दौरान यह करीब 36 डिग्री रह सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी चुन सकती है ताकि बाद में थोड़ी राहत वाली ठंडी हवाओं में बल्लेबाज़ी कर सके।
संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Probable XI)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
संभावित यूएई प्लेइंग इलेवन (UAE Probable XI)
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद जुहैब, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवाद उल्लाह, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह
किसके पास बढ़त? (Match Prediction)
कागज़ पर भारत हर पहलू में यूएई से कहीं मज़बूत दिख रहा है। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और अनुभव—तीनों ही विभागों में टीम इंडिया को भारी माना जा रहा है।
स्टार खिलाड़ी जिन पर नज़र रहेगी
- अभिषेक शर्मा (भारत): आक्रामक बल्लेबाज़ी और तेज़ रन बनाने की क्षमता उन्हें टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक बनाती है।
- वरुण चक्रवर्ती (भारत): उनकी रहस्यमयी गेंदबाज़ी दुबई की परिस्थितियों में बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन सकती है।









