500 से ज्यादा बार री-रिलीज हुई ये फिल्म, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, हर बार दर्शकों ने दिया भरपूर प्यार

0
6
500 से ज्यादा बार री-रिलीज हुई ये फिल्म
500 से ज्यादा बार री-रिलीज हुई ये फिल्म

पिछले कुछ सालों में फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का ट्रेंड बढ़ा है। ‘शोले’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘लैला मजनू’ और ‘तुम्बाड’ जैसी कई फिल्मों ने री-रिलीज़ होकर एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसी फिल्म भी है जिसे अब तक एक-दो बार नहीं बल्कि 550 बार री-रिलीज़ किया जा चुका है। यही वजह है कि इस फिल्म का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल है। हैरानी की बात ये है कि इतनी बार दोबारा रिलीज़ होने के बावजूद दर्शकों का उत्साह कभी कम नहीं हुआ। यह फिल्म है कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर ‘ओम’।

कन्नड़ सिनेमा की पहली अंडरवर्ल्ड फिल्म

1995 में आई ‘ओम’ कन्नड़ फिल्मों की वो पहली फिल्म थी, जिसने अंडरवर्ल्ड की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा। इसमें शिव राजकुमार और प्रेमा मुख्य भूमिकाओं में थे। कहानी एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध की दुनिया छोड़कर सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश करता है। फिल्म को इतनी लोकप्रियता मिली कि बाद में इसका तेलुगु रीमेक बना और हिंदी में भी इसे दोबारा पेश किया गया।

हिंदी रीमेक में नजर आए सनी देओल

‘ओम’ के हिंदी रीमेक की बात करें तो ये फिल्म थी ‘अर्जुन पंडित’ (1999)। इसमें लीड रोल में सनी देओल और जूही चावला नजर आए थे। राहुल रवैल द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स पाया।

हर दो हफ्ते में होती थी स्क्रीनिंग

‘ओम’ की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे हर दो हफ्ते में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया जाता था। इसे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा स्क्रीन होने वाली फिल्मों में गिना जाता है। 70–75 लाख रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय लगभग 5 करोड़ का कलेक्शन किया था। आज तक इसे 550 बार दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा चुका है, और इसी रिकॉर्ड ने इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तक पहुंचा दिया।