भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को मिलने वाली सहायता राशि की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। इस बार देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खातों में ₹2000 की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। योजना का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे।
योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को मिला लाभ
PM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किस्तों में ₹6000 की सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। 20वीं किस्त में कुल ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी।
ऐसे करें जानें कि आपको मिलेगी या नहीं अगली किस्त
अगर आप इस योजना से जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि 2 अगस्त को आपको किस्त मिलेगी या नहीं, तो इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ चेक कर सकते हैं।
इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर या पंजीकृत किसान आईडी दर्ज करनी होगी, जिसके बाद पता चल जाएगा कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।