झारखंड के देवघर में भयावह सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

0
12
झारखंड के देवघर में भयावह सड़क हादसा
झारखंड के देवघर में भयावह सड़क हादसा

मंगलवार सुबह झारखंड के देवघर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना हंसडीहा मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई, जब कांवड़ियों से भरी बस बाबा बैद्यनाथ मंदिर की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। सदर एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच सूचना मिली कि 32 सीटर बस, जो बासुकीनाथ की ओर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, एक ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर ईंटों से जा टकराई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड में बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु की बेहद दुखद खबर मिली है। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।”

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कांवड़ियों से भरी बस की दुर्घटना हृदय विदारक है। जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन को सभी घायलों को उचित इलाज देने और गंभीर मामलों को हायर सेंटर रेफर करने के आदेश दिए गए हैं।”

गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “मेरे संसदीय क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के बीच बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि शोकग्रस्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले।” फिलहाल पूरे इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। हादसे की विस्तृत जांच जारी है।