War 2 Fees: ऋतिक रोशन Vs जूनियर एनटीआर – किसने ली सबसे ज्यादा रकम? जानिए फिल्म की स्टार कास्ट को कितनी फीस मिली

0
18
ऋतिक रोशन Vs जूनियर एनटीआर – किसने ली सबसे ज्यादा रकम?
ऋतिक रोशन Vs जूनियर एनटीआर – किसने ली सबसे ज्यादा रकम?

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ साल 2025 की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है। यह फिल्म जबरदस्त स्टंट्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और दमदार स्टारकास्ट के चलते पहले ही सुर्खियों में है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी इस फिल्म की जान है। हाल ही में जारी ट्रेलर ने दर्शकों का एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर वाकई दिल दहलाने वाली है। इसी बीच अब सभी के मन में एक सवाल है – इस फिल्म के लिए किस स्टार ने कितनी मोटी फीस ली?

कौन कितनी रकम लेकर बना ‘वॉर 2’ का हाईएस्ट पेड स्टार?

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘वॉर 2’ न सिर्फ विजुअल एक्शन का धमाका है, बल्कि इसका बजट भी काफी भारी है। इस फिल्म से टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस डेब्यू के लिए सबसे बड़ी फीस ली है – करीब 60 करोड़ रुपये।

वहीं ऋतिक रोशन, जो ‘वॉर’ के पहले भाग में ‘कबीर धालीवाल’ के रोल में नजर आए थे, इस सीक्वल में भी उसी किरदार में लौट रहे हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए लगभग 48 करोड़ रुपये फीस दी गई है।

ट्रेलर में ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आईं कियारा आडवाणी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा ने अपने रोल के लिए करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

फिल्म का निर्देशन कर रहे अयान मुखर्जी, जिन्होंने पहले ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में बनाई हैं, उन्हें डायरेक्शन के लिए 32 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। यह अयान की चौथी निर्देशित फिल्म है और उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी मानी जा रही है।

कब रिलीज़ होगी ‘वॉर 2’? क्या है फिल्म का कुल बजट?

यह बिग-बजट स्पाई थ्रिलर 14 अगस्त 2025, यानी स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का निर्माण करीब 200 करोड़ रुपये के भारी बजट पर किया गया है।

‘वॉर 2’, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का एक और अहम हिस्सा है। इस यूनिवर्स में पहले से ही ‘टाइगर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में मौजूद हैं। ‘वॉर 2’ से यशराज की उम्मीदें काफी ऊंची हैं, और मेकर्स का लक्ष्य फिल्म को 1000 करोड़ क्लब तक पहुंचाने का है।