Karan Johar: बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े निर्माता करण जौहर ने अपनी निजी ज़िंदगी और परिवार को लेकर एक भावुक किस्सा शेयर किया है। दरअसल, करण 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने थे, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगल पेरेंट बनने के अपने फैसले पर उठे सवालों को लेकर भावुक प्रतिक्रिया दी है। करण का मानना है कि वह अपने बच्चों के लिए मां और पिता दोनों की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन एक सोशल मीडिया कमेंट ने उन्हें भावनात्मक रूप से झकझोर दिया।
ट्रोलर के कमेंट से उठाया था अपने फैसले पर सवाल
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि एक बार सोशल मीडिया पर किसी ने यह आरोप लगाया था कि वो अपने बच्चों को मां के प्यार से वंचित रख रहे हैं। इस पर करण ने कहा, “इसने मेरा दिल तोड़ दिया। पहली बार मुझे लगा कि क्या मैंने सही फैसला लिया है। मैं कमरे में अकेले बैठा और रोया।”
बच्चों से पूछा- “क्या तुम खुश हो?”
इस भावनात्मक क्षण के बाद करण अपने बच्चों के पास पहुंचे और उनसे पूछा कि क्या वे खुश हैं। करण ने बताया कि बच्चों ने मुस्कुराते हुए कहा,“हां डैडा हम खुश हैं क्योंकि आप हमारे डैडा हो।”
“मैं उनका सबकुछ बन सकता हूं”
करण जौहर ने आगे इंटरव्यू में कहा कि वे अपने दो बच्चों के लिए हर रिश्ता बनने की और उसे निभाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा,“मुझे लगता है मैं उनके लिए सबकुछ बन सकता हूं – मां, पिता, दादा-दादी। मेरे अंदर वो प्यार है जो उन्हें चाहिए।”
करण का ये भावनात्मक बयान ना सिर्फ उनकी पैरेंटिंग की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि समाज में सिंगल पेरेंट्स के प्रति मौजूद पूर्वाग्रह पर भी सवाल उठाता है।
बता दें कि करण जौहर की अगली फिल्म ‘सरजमीन’ इसी महीने यानी जुलाई 2025 में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘सरजमीन’ की रिलीज डेट 25 जुलाई को तय हुई है।