‘कांटा लगा’ से मिली शोहरत, लेकिन आसान नहीं था शेफाली जरीवाला का 23 साल का सफर

0
11
आसान नहीं था शेफाली जरीवाला का 23 साल का सफर
आसान नहीं था शेफाली जरीवाला का 23 साल का सफर

2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से हर घर में पहचानी जाने वाली शेफाली जरीवाला ने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई, लेकिन उनका करियर उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया जिसकी उम्मीद ‘कांटा लगा’ की कामयाबी के बाद की जा रही थी। अहमदाबाद के एक साधारण परिवार में जन्मी शेफाली को 19 साल की उम्र में राधिका राव और विनय सप्रू ने इस गाने के रीमिक्स वर्जन के लिए चुना। सिर्फ 7000 रुपये की फीस और टीवी पर खुद को देखने की तमन्ना ने उन्हें इस मौके को स्वीकारने के लिए प्रेरित किया, हालांकि उनके पिता इसके पक्ष में नहीं थे।

‘कांटा लगा गर्ल’ बनने के बाद एक पहचान तो मिली, लेकिन यह टैग इतना मजबूत था कि बॉलीवुड में उन्हें इससे आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाया। 2004 में सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में उन्होंने एक छोटा किरदार निभाया, पर उनका पिछला इमेज उन्हें फिर वहीं ले आई। इसके बाद कुछ अन्य म्यूजिक वीडियो और रीमिक्स गानों जैसे ‘कभी आर कभी पार’ में नजर आईं, लेकिन पहले जैसा जादू दोहराया नहीं जा सका।

उन्होंने 2011 में कन्नड़ फिल्म ‘हुडुगुरु’ में एक डांस नंबर किया, जो कुछ समय के लिए सुर्खियों में रहा। टीवी पर उन्होंने ‘नच बलिए 5’ और ‘नच बलिए 7’ के साथ ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया। साल 2024 में टीवी शो ‘शैतानी रस्में’ में उन्होंने आखिरी बार अभिनय किया। फिल्मों और टीवी के बीच उन्होंने कई स्टेज शोज में हिस्सा लिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्मेंस दीं।

शेफाली की निजी ज़िंदगी भी चुनौतियों से कम नहीं रही। 2004 में हरमीत सिंह के साथ उनकी पहली शादी असफल रही, जिससे वह मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुईं। बाद में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका रिश्ता रहा, जो दोस्ती में तब्दील हो गया। फिर 2014 में पराग त्यागी के साथ दूसरी शादी ने उन्हें स्थायित्व दिया। कम उम्र से ही मिर्गी और डिप्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने वाली शेफाली ने खुद को योग और फिटनेस के जरिए संभाला।

हालांकि, 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट से महज 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। एक गाने से स्टार बनने वाली शेफाली जरीवाला का जीवन संघर्ष, साहस और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन गया।