मुनीर की अमेरिका यात्रा के बीच मोदी-ट्रंप फोन वार्ता, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना चर्चा का विषय

0
6
मुनीर की अमेरिका यात्रा के बीच मोदी-ट्रंप फोन वार्ता,
मुनीर की अमेरिका यात्रा के बीच मोदी-ट्रंप फोन वार्ता,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक महत्वपूर्ण फोन कॉल बातचीत हुई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि इस कॉल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान से जुड़े मसलों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी सक्रिय रूप से जारी है।

यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर अमेरिका दौरे पर हैं। दरअसल, जी-7 समिट के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप की भेंट संभावित थी, लेकिन ट्रंप के जल्दी लौट जाने के कारण यह मुलाकात संभव नहीं हो सकी। इसी वजह से दोनों नेताओं के बीच फोन पर संवाद हुआ।

इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्योता भी दिया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार करते हुए अपनी उत्सुकता जताई। लगभग 35 मिनट तक चली इस चर्चा में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा आतंकवाद पर भी बातचीत हुई। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने मोदी को फोन कर संवेदना प्रकट की थी और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का समर्थन जताया था। यही दोनों नेताओं की उस हमले के बाद पहली सीधी बातचीत थी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी गहन चर्चा हुई।

ट्रेड डील या मध्यस्थता नहीं, पाक की गुजारिश पर रोकी गई कार्रवाई

विदेश सचिव मिसरी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच किसी भी स्तर पर व्यापार समझौते या मध्यस्थता जैसे विषयों पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती गतिविधियों को लेकर जो भी समन्वय हुआ, वह दोनों देशों की सेनाओं के मौजूदा सैन्य चैनल्स के माध्यम से हुआ था। और यह वार्ता पाकिस्तान की ओर से पहल कर की गई थी।

यह स्पष्टीकरण इस दृष्टिकोण से अहम है क्योंकि हाल के दिनों में ऐसी अटकलें लग रही थीं कि भारत ने अमेरिका के दबाव में आकर सैन्य कार्रवाई को रोका। लेकिन भारत सरकार ने यह साफ कर दिया है कि सीजफायर जैसी कोई भी प्रक्रिया पाकिस्तान के अनुरोध और दोनों देशों के बीच स्थापित सैन्य संवाद के तहत हुई थी, न कि किसी बाहरी हस्तक्षेप के कारण।