भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस से की अपील

0
4
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि गंभीर को यह धमकी ‘आईएसआईएस कश्मीर’ की ओर से भेजे गए ईमेल के जरिए मिली है, जिसमें सीधे तौर पर ‘आई किल यू’ लिखा गया था।

इस गंभीर परिस्थिति के बाद गौतम गंभीर ने तुरंत ही दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गंभीर को आवश्यक सुरक्षा देने पर विचार किया जा रहा है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले नवंबर 2021 में भी, जब वे संसद सदस्य थे, तब उन्हें इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था। इस बार गंभीर को दो अलग-अलग ईमेल मिले — एक दोपहर में और दूसरा शाम को, दोनों में हत्या की धमकी दी गई थी।

पहलगाम हमले के बाद गंभीर का कड़ा बयान

गौरतलब है कि गंभीर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमले की निंदा करते हुए लिखा था, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत स्ट्राइक करेगा।” यह हमला पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई।