AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: सेदिकुल्लाह-अजमतुल्लाह के अर्धशतकों से अफगानिस्तान 250 पार, ऑस्ट्रेलिया को 274 का लक्ष्य

0
5

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी का एक निर्णायक और सबसे रोमांचक मुकाबला आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की जोरदार टक्कर जारी है। अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला लेने का एक सुनहरा मौका होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने और फिर एक बार इतिहास दोहराने पर टिकी होंगी। बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। लाइव अपडेट्स के लिए APN न्यूज के साथ जुड़े रहें।

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: अफगानिस्तान की पारी 273 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को 274 रनों का लक्ष्य

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में सेदिकुल्लाह अटल (85 रन, 95 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) और अजमतुल्लाह ओमरजई (67 रन, 63 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

  • सेदिकुल्लाह अटल – 85 (95)
  • अजमतुल्लाह ओमरजई – 67 (63)
  • इब्राहिम जादरान – 22 (28)
  • हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) – 20 (49)
  • रहमत शाह – 12 (21)
  • राशिद खान – 19 (17)

टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि मध्यक्रम भी बड़ा स्कोर नहीं जोड़ पाया। अंत में, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर अफगानिस्तान को 273 पर समेट दिया।

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन

अफगानिस्तान की पारी को 273 रन पर समेटने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। स्पेंसर जॉनसन और बेन द्वार्शुइस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन:

  • स्पेंसर जॉनसन10 ओवर | 49 रन | 2 विकेट | इकोनॉमी 4.90
  • बेन द्वार्शुइस9 ओवर | 47 रन | 3 विकेट | इकोनॉमी 5.20
  • नाथन एलिस10 ओवर | 60 रन | 1 विकेट | इकोनॉमी 6.00
  • ग्लेन मैक्सवेल6 ओवर | 28 रन | 1 विकेट | इकोनॉमी 4.70
  • एडम जैम्पा8 ओवर | 48 रन | 2 विकेट | इकोनॉमी 6.00
  • मैथ्यू शॉर्ट7 ओवर | 21 रन | 0 विकेट | इकोनॉमी 3.00

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 273 पर रोक दिया। बेन द्वार्शुइस और स्पेंसर जॉनसन की जोड़ी ने मिलकर 5 विकेट चटकाए, जबकि जैम्पा और मैक्सवेल ने भी महत्वपूर्ण विकेट निकाले।

अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा या अफगानिस्तान के गेंदबाज कुछ उलटफेर करेंगे?

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: शतक से चूके सेदिकुल्लाह, 40 ओवर के बाद 200/6 पर पहुंचा स्कोर

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने 40 ओवर के बाद 199/7 रन बना लिए हैं। सबसे बड़ी उम्मीद बने सेदिकुल्लाह अटल (85 रन, 95 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) शतक से चूक गए और स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

अफगानिस्तान को इस समय गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी से बड़ी पारी की जरूरत होगी, ताकि टीम 250+ का स्कोर खड़ा कर सके। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाकर दबाव बनाए रखा है।

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 LIVE: अफगानिस्तान की आधी पारी हुई पूरी, सेदिकुल्लाह अटल ने जमाया अर्धशतक

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 126/3 रन बना लिए हैं। हालांकि, टीम को अब तक तीन झटके लग चुके हैं, लेकिन सेदिकुल्लाह अटल (61 रन, 74 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को संभाले रखा है।

कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (7 रन, 22 गेंद) उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं और पारी को स्थिरता देने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लगातार आक्रामक गेंदबाजी कर रहे हैं और अफगान बल्लेबाजों पर दबाव बनाए हुए हैं।

अब देखना होगा कि अफगानिस्तान की टीम 250+ स्कोर तक पहुंचने में सफल होगी या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी रहेंगे? लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: रहमत शाह हुए मैक्सवेल के शिकार, अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई!

अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है! ग्लेन मैक्सवेल की शानदार गेंदबाजी के सामने रहमत शाह (12) टिक नहीं पाए और जोश इंगलिस के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान पर अपना शिकंजा और कस लिया है।

मैक्सवेल ने अपनी ऑफ स्पिन से रहमत शाह को दबाव में डाल दिया, और आखिरकार उन्होंने एक गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 93/3 हो गया है, और अब टीम संकट में नजर आ रही है।

अब क्रीज पर कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी और सेदिकुल्लाह अटल मौजूद हैं, जो टीम को संभालने की कोशिश करेंगे।

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: जैम्पा के आगे नहीं चला जादरान का जादू, मुश्किल में अफगानिस्तान!

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा। सेट बल्लेबाज इब्राहिम जादरान जो संभलकर खेल रहे थे, एडम ज़ैम्पा की फिरकी के आगे टिक नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे।

AFG vs AUS Champions Trophy Live

इब्राहिम जादरान, जो पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, वह ज़ैम्पा की शानदार गेंद पर चकमा खा गए और लाबुशेन को कैच थमा बैठे। इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान पर दबाव और बढ़ा दिया है।

अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं

अफगानिस्तान ने अभी तक संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश की थी, लेकिन ज़ैम्पा ने उनका गति तोड़ दी। अब टीम को रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी से उम्मीद होगी कि वे पारी को आगे लेकर जाएं और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाएं।

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: 10 ओवर में अफगानिस्तान की संभली शुरुआत, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में अफगानिस्तान ने 10 ओवर के बाद 54/1 का स्कोर बना लिया है। शुरुआती झटके के बावजूद टीम संभलकर खेल रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब भी हावी नजर आ रहे हैं।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी:

अफगानिस्तान को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, जब रहमानुल्लाह गुरबाज (0) बिना खाता खोले स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, इसके बाद इब्राहिम जादरान (15 रन, 18 गेंद) और सेदिकुल्लाह अटल (22 रन, 37 गेंद)** ने पारी को संभाल लिया और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं।

अफगानिस्तान के लिए अतिरिक्त रनों (17 रन) ने काफी मदद की है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अब तक 10 वाइड गेंदें फेंकी हैं। अब देखना होगा कि मिडिल ऑर्डर में रहमत शाह, कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी टीम को कितना मजबूत कर पाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी:

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, लेकिन फ्री रन (वाइड और बाय) देने की वजह से अफगानिस्तान को राहत भी मिली।

  • स्पेंसर जॉनसन ने सबसे ज्यादा प्रभाव डाला, उन्होंने 5 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया और 5.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।
  • बेन द्वार्शुइस ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से दबाव बनाया, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और उनकी इकॉनमी 3.20 रही।
  • नाथन एलिस के पहले ही ओवर में 6 रन आए, जिससे वह दबाव में नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द अफगानिस्तान के सेट बल्लेबाजों को आउट कर मिडिल ऑर्डर पर दबाव बनाया जाए, जबकि अफगानिस्तान की रणनीति होगी कि विकेट बचाकर स्कोर को मजबूत किया जाए।

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: गुरबाज फिर जल्द हुए आउट

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में अफगानिस्तान की शुरुआत संतोषजनक नहीं रही। पांच ओवर के भीतर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया, जब सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए।

स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए गुरबाज को शून्य पर बोल्ड कर अफगानिस्तान को बड़ा झटका दिया। पांच ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 23/1 है।

फिलहाल इब्राहिम जादरान (3)* और सेदिकुल्लाह अटल (6)* क्रीज पर मौजूद हैं और अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना होगा कि अफगानिस्तान इस शुरुआती झटके से कैसे उबरता है और क्या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आगे भी इसी तरह दबाव बनाए रखेंगे?

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान की नजरें बड़े स्कोर पर होंगी, ताकि ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया जा सके।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है। इस मैच का विजेता सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगा, ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। क्या हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम वर्ल्ड कप की हार का बदला ले पाएगी, या फिर ऑस्ट्रेलिया अपने अनुभव का फायदा उठाकर जीत दर्ज करेगा? इसका जवाब अगले कुछ घंटों में मिल जाएगा।

AFG vs AUS Champions Trophy 2025 Live:सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की एंट्री के समीकरण

ग्रुप बी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3 अंकों के साथ टॉप पर हैं, जबकि अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से हारकर पहले ही बाहर हो चुकी है। अगर इस मैच में अफगानिस्तान की टीम जीतती है तो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और अगर हारी तो उनका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। ऐसे में यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति बन चुका है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल के समीकरण थोड़े अलग हैं। ऑस्ट्रेलिया आज अगर जीतती है तो सीधा सेमी फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, और अगर हार जाती है तो उसे साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले का इंतजार करना होगा। सरल शब्दों में कहें तो बात ये है कि हारने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को नेट रन रेट के भरोसे रहना होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड बड़े मार्जिन से या जल्दी विकेट गिराकर साउथ अफ्रीका को हरा दे।

AFG VS ENG CHAMPIONS TROPHY 2025 LIVE: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

इंग्लैंड को को हराने के बाद अफगानिस्तान अपने विनिंग कॉमबीनेशन के साथ ही मैदान पर उतरना पसंद करेगा। उनकी प्लेइंग 11 में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखें को मिले।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI में मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर सकती है, जबकि स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी के साथ नंबर तीन पर अपनी भूमिका निभाएंगे। मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर) और एलेक्स केरी मौजूद रहेंगे। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और स्पेंसर जॉनसन की जोड़ी विरोधी टीम के लिए चुनौती पेश करेगी। इस संतुलित संयोजन के साथ ऑस्ट्रेलिया की नजरें अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी।

क्या हशमतुल्लाह शाहिदी और उनकी टीम इतिहास रच पाएगी, या फिर स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम एक और आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सपना तोड़ देगी? इसका जवाब आज के हाई-वोल्टेज मुकाबले में मिलेगा। टॉस दोपहर 2 बजे होगा, जबकि मुकाबला भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा।

अफगानिस्तान लेगा वर्ल्ड कप का बदला या ऑस्ट्रेलिया दोहराएगा इतिहास?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था। उस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से इब्राहीम जादरान ने नाबाद रहते हुए 129 रनों की शतकीय पारी खेली थी और टीम को 291/5 के स्कोर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के बाद लग रहा था कि वे इस मुकाबले को जीत सकते हैं। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी शुरुआती ओवेरों में अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया ले टॉप और मिडल ऑर्डर को 91/7 स्कोर के भीतर समेट दिया था। लेकिन फिर मैक्सवेल नाम के तूफान ने अफगानिस्तान के हाथों से जीत छीन ली। मैक्सकेल ने उस मुकाबले में नाबाद रहते हुए 201 रनों अविश्वसनीय पारी खेली। दूसरे छोर से कप्तान पैट कमिंस ने भी उनका बखूबी साथ दिया था। इस तरह 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने 292 रनों के लक्ष्य को भेद दिया।