बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फैंस की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। भाईजान के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि आज ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होने वाला है। इस फिल्म के बजट, कास्ट और टीजर से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर अपडेट।
बजट और प्रोडक्शन से जुड़ी खास बातें
सलमान खान की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट काफी बड़ा रखा गया है और इसे करीब 400 करोड़ रुपये में बनाया गया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म की स्टारकास्ट में कौन-कौन होगा?
‘सिकंदर’ में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन खास बात ये है कि इस बार उनके साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना भी स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। यह पहली बार होगा जब सलमान और रश्मिका की जोड़ी किसी फिल्म में देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, किशोर और शरमन जोशी जैसे कई शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदॉस कर रहे हैं।
टीजर से जुड़ी अपडेट
फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आज 27 फरवरी को दोपहर 3:33 बजे रिलीज किया जाएगा। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन के सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, फिल्म की डिजिटल पार्टनरशिप नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियोज के साथ हुई है, जिसके चलते इसका टीजर इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया जाएगा।
कब रिलीज होगी फिल्म?
सलमान खान की ये बहुप्रतीक्षित फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म 28 मार्च 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। भाईजान के फैंस इस फिल्म से जबरदस्त एक्शन, एंटरटेनमेंट और दमदार कहानी की उम्मीद कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट साबित होती है।