Jofra Archer ODI Record: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आर्चर ने जैसे ही रहमानुल्लाह गुरबाज को 5वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया, वैसे ही वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने सिर्फ 30 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह इंग्लैंड के सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। एंडरसन ने 31 वनडे मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे, लेकिन अब आर्चर ने यह कारनामा 30 मैचों में ही कर दिखाया। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर स्टीव हर्मिसन हैं, जिन्होंने 32 वनडे मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे।
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज:
- जोफ्रा आर्चर – 30 मैच
- जेम्स एंडरसन – 31 मैच
- स्टीव हर्मिसन – 32 मैच
अफगानिस्तान के खिलाफ बरपाया कहर
जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले के दौरान 3 विकेट झटककर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में रहमानुल्लाह गुरबाज (6) को बोल्ड किया, फिर सेदिकुल्लाह अटल (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और इसके बाद रहमत शाह (4) को भी पवेलियन भेज दिया।
पावरप्ले के 10 ओवरों में से 5 ओवर आर्चर ने डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 21 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान पर पूरी तरह हावी हो गई।
5 साल 9 महीने में पूरे किए 50 विकेट
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 3 मई 2019 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में उन्हें 5 साल 9 महीने और 23 दिन का वक्त लग गया। चोटों के कारण वह इंग्लैंड के लिए लगातार नहीं खेल सके, वरना यह उपलब्धि वह और जल्दी हासिल कर सकते थे।
जोफ्रा आर्चर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
- वनडे – 30 मैच, 50 विकेट
- टेस्ट – 13 मैच, 42 विकेट
- टी20I – 34 मैच, 47 विकेट
29 साल के आर्चर अपनी तेज रफ्तार और सटीक यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन लगातार चोटों की वजह से उनका करियर प्रभावित हुआ है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी शानदार वापसी हुई है और इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से खड़ी हो गई है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आर्चर टूर्नामेंट में आगे भी इसी लय में गेंदबाजी कर पाते हैं और इंग्लैंड को फाइनल तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं या नहीं।