IND Vs AUS BGT 2nd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा पांच दिवसीय टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला गया। इस टेस्ट की खासियत थी कि यह एक डे-नाइट टेस्ट था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आज यानी भारत को दूसरी इनिंग में 10 विकेट से हराकर मुकाबला तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग अटैक ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, पहली पारी में मिचेल स्टार्क (6 विकेट) चमके तो टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने पंजा कसा (5 विकेट)। वहीं बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड की तूफानी शतकीय पारी देखने को मिली। दोनों ही इनिंग्स में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला। इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) टेस्ट सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 की बराबरी भी कर ली है।
संक्षिप्त में पूरे डे-नाइट टेस्ट का हाल
इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 180 रन ही बना सकी थी। भारत की ओर से सबसे अधिक 42 रन ऑल राउंडर नीतीश शेट्टी के बल्ले से आए थे। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जवाब में 337 रन बनाए, जिसमें अहम योगदान मार्नस लाबुशेन (64) और ट्रेविस हेड के शतक (140 रनों) का रहा। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और भारतीय टीम केवल 175 रन ही बना सकी। इस पारी में भी नीतीश रेड्डी ही टीम इंडिया की डूबती नैया के लिए सहारा बने, उन्होंने 42 रनों की पारी खेली। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अब केवल 19 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी ने बिना अपना विकेट गंवाए चेज कर लिया। परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया। बता दें कि एडिलेड, ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज तक एक भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं हारा है। भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद ये उनकी लगातार आठवीं जीत है।
ताश के पत्तों की तरह ढह गया टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप
दोनों ही पारियों में भारत का शीर्ष और मध्य बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का एक्सपेरिमेंट फेल नजर आया। दोनों ही पारियों में जायसवाल का जादू एडिलेड की पिच पर नहीं चला। केएल राहुल ने पहली इनिंग में सधी हुई बल्लेबाजी की लेकिन दूसरी पारी में वो भी सिंगल डिजिट के स्कोर के साथ वापस पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी 5 वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सहज फील करते हुए नजर नहीं आए, दोनों ही पारियों में कप्तान सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं, हाल ही में फिट होकर लौटे शुभमन गिल कोशिश तो कर रहे थे लेकिन वे भी ऑस्ट्रेलिया के पेस बोलिंग अटैक के सामने ज्यादा देर पिच पर तिक नहीं पाए। विराट कोहली पिछले मैच के मुकाबले इस डे-नाइट टेस्ट में फॉर्म में नजर नहीं आए और दोनों ही पारियों में जल्दी विकेट गंवा बैठे।
निचले क्रम की बात करें तो दोनों ही पारियों में ऑल राउंडर नीतीश रेड्डी के बल्ले से रन आए। वहीं आर अश्विन का ऑल राउन्ड प्रदर्शन इस मुकाबले में कुछ खास असर नहीं डाल सका, अश्विन जिस स्तर की बल्लेबाजी की क्षमता रखते हैं, वो शायद एडिलेड में खुलकर सामने नहीं आ सकी। चौंकाने वाली बात रही कि पूरे डे-नाइट टेस्ट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अर्धशतकीय आंकड़ा तक नहीं छुआ।
एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड।