IND vs AUS 2nd Test Day 1 Highlights: ‘पिंक बॉल टेस्ट’ के पहले दिन ही लड़खड़ाई भारत की बल्लेबाजी, कंगारुओं का रहा जलवा

0
27

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन (शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग अटैक ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 180 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 6 विकेट झटके और भारत के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया।

एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तो किया, लेकिन मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड और पैट कमिन्स की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी सूझबूझ का नमूना पेश किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक, 33 ओवर खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए।

भारत की कमजोर शुरुआत

पहले सेशन में ही भारत ने यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए। केएल राहुल, शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी ने कुछ समय क्रीज पर बिताया लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं सके। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक के करीब नहीं पहुंच सका।

जायसवाल ने शून्य तो केएल राहुल ने 37 रन के निजि स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। विराट कोहली (7 रन) और कप्तान रोहित (3 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। ऋषभ पंत भी 21 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। पहले दिन जायसवाल के आउट होने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल (31) के बीच 50 रनों से अधिक की पार्ट्नर्शिप ने भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने का आधार दिया।

नीतीश कुमार रेड्डी ने दिया थोड़ा सहारा

ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए भारत की ओर से पहली पारी में सबसे अधिक 42 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के आए।

ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 86/1 का स्कोर बना लिया। मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। ऑस्ट्रेलिया अब भारत के स्कोर से सिर्फ 94 रन पीछे है और उनके पास नौ विकेट शेष हैं।

यह मुकाबला फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुकता दिख रहा है। भारतीय गेंदबाजों को वापसी के लिए दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज