IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट किस समय होगा शुरू? जानें एडिलेड डे-नाइट टेस्ट की टाइमिंग

0
9

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा टेस्ट मैच, जो कि एडिलेड में खेला जाएगा, पर्थ टेस्ट (पहला टेस्ट) के तय समय से अलग समय पर शुरू होगा। दरअसल,  दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा यानी कि ये एक डे नाइट टेस्ट होगा। बता दें कि पर्थ टेस्ट सुबह भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था। हालांकि एडिलेड टेस्ट पिछले मैच के मुकाबले लगभग 2 घंटे बाद खेला जाएगा।

नई टाइमिंग क्या है?

आम तौर पर ऑस्ट्रेलिया में डे टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे से लेकर 7:30 बजे के बीच शुरू होटे हैं, लेकिन यह मुकाबला डे नाइट टेस्ट का है तो यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। बता दें कि यह मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर शाम को करीब साढ़े पांच बजे तक चलेगा। साढ़े पांच बजे जब यहां (भारत) सूर्यास्त होने वाला होगा तो एडिलेड में रात हो रही होगी।

दूसरे टेस्ट की महत्वपूर्ण जानकारी

  • मैच की तारीख: दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
  • स्थान: यह मैच एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • समय: सुबह 9:30 बजे से शुरू।

लाइव प्रसारण:

भारतीय दर्शक इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत शेष मैचों का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
तीसरा टेस्ट14-18 दिसंबर 2024द गाबा, ब्रिस्बेनसुबह 5:50 बजे
चौथा टेस्ट26-30 दिसंबर 2024मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नसुबह 5:00 बजे
पांचवां टेस्ट3-7 जनवरी 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 5:00 बजे

पहले टेस्ट का हाल

पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल ने मुकाबले में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

भारतीय फैंस को सहूलियत !

फैंस को अब अपने कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना होगा। हालांकि भारत में फैंस को अब ये सुविधा होगी कि उन्हें मैच देखने के लिया जल्दी उठना नहीं पड़ेगा। भारतीय फैंस सुबह 9 बजे उठकर भी मैच का आनंद ले सकेंगे।