ICC Rankings: अन्तराष्ट्रीय टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, पर्थ टेस्ट में कहर ढाने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 खिताब पर किया कब्जा

0
4

ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने 883 की रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि ये उपलब्धि बुमराह को पर्थ टेस्ट में तूफानी गेंदबाजी करने के बाद हासिल हुई है। दरअसल, हाल ही में, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें बुमराह ने 8 विकेट झटके। पर्थ टेस्ट के बाद आईसीसी की पुरुष टेस्ट रैंकिंग में बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बुमराह ने बतौर तेज टेस्ट गेंदबाज वर्ल्ड नंबर-1 (ICC Test Bowling Rankings) रैंक हासिल की।

रबाडा और हेजलवुड से रेस में आगे बुमराह

वहीं, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा आईसीसी टेस्ट बोलिंग रैंकिंग में खिसककर दूसरे स्थान पर आ चुके हैं, जबकि जोश हेज़लवुड दूसरे नंबर से खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। रबाडा की रेटिंग फिलहाल 872 है जबकि हेजलवुड की रेटिंग 860 है। बता दें कि टेस्ट गेंदबाजी में 800 की रेटिंग क्रॉस करने वाले केवल 5 बल्लेबाज हैं।

टॉप 10 में 3 भारतीय गेंदबाज

आईसीसी रैंकिंग में अपडेट के बाद अब भारत के कुल मिलाकर तीन गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं। बुमराह के अलावा, भारत के स्टार ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (807 रेटिंग) चौथे नंबर पर हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (801 रेटिंग) 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि जहां अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है, वहीं जडेजा एक स्थान नीचे खिसक गए हैं।